प्रदीप मालवीय, उज्जैन। मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकाल लोक से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 5G सेवा की शुरुआत की। अभी ये सुविधा सिर्फ महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को ही मिलेगी। श्रद्धालु वाईफाई के जरिए 1 जीबी तक 5G नेटवर्क का लाभ ले सकेंगे। प्रदेश के अन्य शहरों में भी जल्द ही 5G सेवा की शुरुआत होगी।

फिर एक्शन में दिखे CM शिवराज: मंच से DEO और CMO को किया निलंबित, जिले में की मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा

इस दौरान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज प्रदेश में 5जी सेवा की शुरुआत नहीं बल्कि एक नई क्रांति की शुरुआत हो रही है। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चहुमुखी विकास की ओर बढ़ रहा है। मेरा सपना है कि मध्य प्रदेश भी आत्मनिर्भर प्रदेश बने। यह सेवा अभी महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी। प्रदेश के अन्य शहरों में भी जल्द ही 5G सेवा की शुरुआत होगी।

पति से विवाद के बाद पत्नी ने पिया तेजाब, इलाज के दौरान हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि मुंबई में रिलायंस ग्रुप से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बैठक हुई थी, जिसमें फैसला लिया गया था कि एमपी में रिलायंस जिओ 5G टेलीकॉम सेवाओं की शुरुआत करेगी। उज्जैन स्थित श्री महाकाल लोक से इसकी शुरुआत होगी। इसके बाद 5 जी सेवाओं की शुरुआत इंदौर, भोपाल सहित अन्य नगरों में होगी। जिओ, महाकाल लोक समेत खजुराहो भेड़ाघाट जैसे पर्यटन स्थलों में 5जी सर्विस के फ्री वाइ फाई जोन स्थापित करेगी।

महाकाल लोक से 5G की मिलेगी सौगात: मुख्यमंत्री शिवराज कल 5G सेवा का करेंगे शुभारंभ, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus