राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। आज मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की अचानक बैठक बुलाई. बुधवार को अष्टमी के दिन पूजन की व्यस्तता होने कारण आज अचानक कैबिनेट बैठक बुलाई गई. जहां कैबिनेट बैठक में ताबड़तोड़ कई अहम फैसले लिए गए हैं.

इसे भी पढ़ेः इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 1 गिरफ्तार

कैबिनेट बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर ग्वालियर में न्यास बनेगा.  न्यास में अटलजी की प्रतिमा लगाई जाएगी. सेमिनार-शोध के आयोजन होंगे. न्यास में पार्क और लाइब्रेरी भी होगी. इसके अलावा बेटमा में 190 हेक्टेयर में फर्नीचर क्लस्टर बनेगा. साथ ही हाइवे की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी. जिसे 7 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेः शारदा मां की शरण में ‘उमा’ भारती, बोली- शराबबंदी के लिए बिहार और गुजरात से लेनी चाहिए सीख

कैबिनेट में फैसला हुआ कि अब गरीबों को राशन के साथ मूंग दाल भी मिलेगी. एयर कार्गो हब की जमीन राजस्व विभाग को दी जाएगी. उद्योग के लिए भूमि दी जाएगी. उद्योगों के लिए अविकसित भूमि विकसित की जाएगी. वहीं ग्लोबल स्किल पार्क के लिए 319 पद भी स्वीकृत किए गए.

इसे भी पढ़ेः अजब एमपी के गजब मंत्रीः प्रदेश बिजली संकट से जूझ रहा, ऊर्जा मंत्री सड़क पर घुमा रहे भैंस, देखिए वीडियो