राकेश चतुर्वेदी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) के लिए छठे चरण की वोटिंग तीन मार्च को होगी. मंगलवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. वहीं राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बीजेपी के स्टार प्रचारक मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने सोमवार को चुनावी सभा को संबोधित किया और बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की. सीएम शिवराज सिंह ने इस दौरान सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए पीएम मोदी ऑपरेशन ‘गंगा’ चलाया है, लेकिन अखिलेश उत्तरप्रदेश में ऑपरेशन ‘दंगा’ चलाते हैं.
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि विदेशों में भारतीयों पर जब भी संकट आएगा, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उनकी मदद करने से पीछे नहीं रहेंगे. मोदी जी ने यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन ‘गंगा’ चलाया है, लेकिन अखिलेश उत्तरप्रदेश में ऑपरेशन ‘दंगा’ चलाते हैं.
इसे भी पढ़ें- रिश्वतखोर निकली रेड और पीली साड़ी वाली मैडम: महिला लेखापाल घूस लेते गिरफ्तार, बोली- CEO साहब मांग रहे पैसा