शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) विभाग की कार्यालय सहायक किरण और बाबू नितिन को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. भोपाल लोकायुक्त ने दोनों आरोपियों को 10 हजार घूस (10 thousand bribe) लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है.  इस कार्रवाई से ऑफिस में हड़कंप मच गया. आरोपियों ने लैब टेक्नीशियन से नौकरी बाहली करने के बदले एक लाख रुपए मांगे थे.

इसे भी पढ़ें- संजय गांधी ताप विद्युत गृहः 500 मेगावाट की यूनिट में बिजली उत्पादन ठप, करोड़ों खर्च के बाद भी बायलर ट्यूब लीकेज की समस्या नहीं हुई खत्म

दरअसल, नीमच जिले में पदस्थ लेब टेक्नीशियन शेख हारून पर लंबे समय से गैरहाजिर रहने पर कार्रवाई की गई थी. दोनों आरोपी कार्यालय सहायक किरण और बाबू नितिन ने फरियादी लैब टेक्नीशियन से बहाली आदेश जारी करने के नाम पर 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की, टेक्नीशियन ने थोड़े-थोड़े कर रुपए देने की बात कही. इस पर दोनों राजी हो गए. बाद में फरियादी ने इसकी शिकायत भोपाल लोकायुक्त से कर दी.

इसे भी पढ़ें- रिश्वतखोर निकली रेड और पीली साड़ी वाली मैडम: महिला लेखापाल घूस लेते गिरफ्तार, बोली- CEO साहब मांग रहे पैसा

वहीं जब टीम ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को 10 हजार की पहली किस्त लेते हुए ऑफिस परिसर में ही रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, लोकायुक्त की टीम रिश्वतखोर कार्यालय सहायक किरण और बाबू नितिन के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

भारतीयों को सुरक्षित लाने की कवायद तेजः मोदी सरकार ने तैयार किया बड़ा एक्शन प्लान, ये 4 केंद्रीय मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देश जाकर छात्रों को कराएंगे एयर लिफ्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus