भोपाल। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। सभी पार्टियों ने अपना सियासी एजेंडा तय कर लिया है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) रविवार को उत्तर प्रदेश के बलिया दौरे पर रहेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान बलिया से जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) की शुरुआत करेंगे। सीएम के दैरे को लेकर उत्तर प्रदेश बीजेपी (Uttar Pradesh BJP) ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12 बजे से  जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ करेंगे। जन विश्वास यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित जनसभा में पूर्वांचल की 13 लोकसभा और 62 विधानसभा क्षेत्र के लोग शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कुछ देर में लखनऊ में जन विश्वास यात्रा की सम्पूर्ण जानकारी पत्रकार वार्ता के माध्यम से देंगे ।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus