सदफ हामिद, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज छतरपुर और सतना के दौरे पर रहेंगे। सीएम खजुराहो और रैगांव में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कई विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे। वहीं शाम को महाकाल (Mahakal) मंदिर प्रोजेक्ट के लिए संतों से चर्चा करेंगे। 

मुख्यमंत्री सतना के नागौद और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के दुर्गापुर गांव आयेंगे। मुख्यमंत्री चौहान खजुराहो से हैलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे नागौद हैलीपैड पहुंचेंगे। नागौद के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री हैलीकॉप्टर से दोपहर एक बजे रैगांव क्षेत्र के दुर्गापुर ग्राम पहुंचेंगे। दुर्गापुर ग्राम में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद 10.73 करोड़ के 36 कार्यो का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे। इसके बाद दुर्गापुर स्थित हैलीपैड से दोपहर 3.10 बजे हेलीकॉप्टर से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे।

बूथ विस्तारक अभियान में शामिल होंगे भाजपा के दिग्गज

सीएम शिवराज सिंह चौहान सतना के रैगांव में बूथ विस्तारक अभियान (booth vistaarak abhiyaan) में शामिल होंगे। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ( BJP state president VD Sharma)  भिंड जिले के लहार में, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ( Union Minister Narendra Singh Tomar) श्योपुर और फग्गन सिंह कुलस्ते गोटेगांव में शामिल होंगे। इसके अलावे शिवराज कैबिनेट के मंत्री अलग-अलग बूथों पर पहुंचेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus