दुष्यंत शर्मा, सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 दिसंबर को सागर दौरे पर रहेंगे। सीएम इस दौरान एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात शहर वासियों को देंगे। वहीं समार्ट सिटी योजना(smart city plan)  के तहत चल रहे 100 करोड़ के विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। 

सीएम के दौरे से पहले नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Urban Administration Minister Bhupendra Singh) और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Revenue Minister Govind Singh Rajput) सभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। दोनों कैबिनेट मंत्रियों ने तैयारियों का जायजा लिया।

इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सीएम 10 दिसंबर को सागर में रहेंगे। इस दौरान एलिवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। साथ ही समार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे 100 करोड़ के विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। तालाब सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण करेंगे।

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस की गवर्नमेंट के समय समय कमलनाथ जी ने ऐसे कामों के ठेके दे दिए जो आवश्यक नहीं थे। हमारी सरकार मध्य प्रदेश कासबसे बड़ा एलिवेटेड कॉरिडोर सागर को दिया है। जिसका काम भी तेजी से शुरू हो गया है। समय के पहले काम कंप्लीट हो जाएगा। यह बड़ी उपलब्धि है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus