शब्बीर अहमद, भोपाल। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJP State Working Committee meeting) शुक्रवार को ऐतिहासिक मिंटो हॉल हुई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव-2023 की रणनीति तैयार की गई। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) ने अगले एक साल के कार्यकर्ताओं को दो टास्क दिए। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। सीएम शिवराज ने पीएम मोदी को सुपर ह्यूमन (super human) करार दिया। वहीं टिकट नहीं मिलने वाले नेताओं को नसीहत भी दी। 

सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना काल मे प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह देश का नेतृत्व किया है, वो कोई भी नेता नहीं कर सकता। कांग्रेस की सरकार में वैक्सीन बनवाने में 10-10 साल लग जाते थे। वहीं पीएम मोदी ने सिर्फ एक साल के अंदर कोरोना वैक्सीन को बनवा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुपर ह्यूमन हैं।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: कुशाभाऊ ठाकरे के नाम से जाना जाएगा ऐतिहासिक ‘मिंटो हॉल’, सीएम शिवराज ने किया ऐलान, जानिए इस इमारत का इतिहास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति का एजेंडा बदल दिया है। जिस देश में हिंदुत्व की बात करने वालों को सांप्रदायिक कहा जाता था। जो राम काल्पनिक कहते थे, वे आज सड़कों पर रामधुन गा रहे हैं। हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। कांग्रेस पूछती थी कि राम मंदिर बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। अब राहुल गांधी जी तिलक लगा रहे हैं। कांग्रेसी मंदिर जा रहे हैं। राहुल गांधी से पूछिए रामधुन क्या होती है।

 हम संविधान के अनुसार सरकार चलाते हैं

देश मे संविधान दिवस केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनाया। हम संविधान के अनुसार सरकार चलाते हैं। प्रदेश में कांग्रेस के नेता असत्य बोलने में सबसे आगे हैं। मध्य प्रदेश दिवस और जनजाति गौरव दिवस मनाया तो बीजेपी सरकार ने मनाया।

इसे भी पढ़ेः Shivraj के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने महिलाओं पर दिया विवादित बयान, कहा- समानता लाना है तो उच्च जाति की महिलाओं को घर से खींचकर बाहर निकालो, युकां ने किया प्रदर्शन

सिर्फ आदिवासियों के विकास पर बोले- सामान्य वर्ग का भी विकास किया जा रहा 

मुख्यमंत्री शिवराज ने सिर्फ आदिवासियों समाज के लिए ही काम करने को आरोपों मंच से जवाब देते हुए कहा कि सामान्य वर्ग का भी विकास किया जा रहा है। पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया गया है। हमारी सरकार में सबका साथ सबका विकास हो रहा है। सीएम ने कहा कि हमारे कन्या पूजन पर भी सवाल उठाया जाता है। कन्या पूजन बच्ची के लिए सम्मान है। बीजेपी को हर जिले मे लाडली लक्ष्मी कार्यक्रम (Ladli Laxmi Program) करना चाहिए।

इसे भी पढ़ेः ‘धुआंधार जलप्रपात’ में डूब रही महिला की जान बचाने वाले युवाओं की सीएम शिवराज ने की तारीफ, कलेक्टर ने किया बहादुरों का सम्मान

विधायक हमेशा हाथ में लेकर आते हैं ट्रांसफर का कागज 

सीएम ने कहा कि विधायकों से एक शिकायत है। जितने भी विधायक आते हैं सभी शिकायत और ट्रांसफर के कागज हाथ में लेकर आते हैं। विधायक हमेशा शिकायत और ट्रांसफर कराने आते हैं। मगर जिन्हें कराना है, ऐसे विधायक कहीं से भी ट्रांसफर करवा लेते हैं।
कुछ तो इतने तेज है कि कांग्रेस की सरकार में भी ट्रांसफर करवा लेते थे। विधायक इतने कागज लेकर आते हैं कि अगर उनकी पूरी बात मान लेंगे तो ना तो स्कूलों में मास्टर बचेंगे और ना अस्पतालों में डॉक्टर। इसलिए प्रदेश सरकार ट्रांसफर के लिए ट्रांसपेरेंट नीति बनाई है। प्रदेश में अब इसी ट्रांसफर नीति के अनुसार ही ट्रांसफर होंगे।

इसे भी पढ़ेः कोरोना वैक्सीनेशन में लापरवाही पर सचिव निलंबित, चेतावनी के बाद भी वैक्सीनेशन अभियान में नहीं हो रहे थे शामिल 

टिकट नहीं मिलने वाले नेताओं को दी नसीहत 

टिकट नहीं मिलने वाले नेताओं को सीएम शिवराज ने नसीहत देते हुए कहा कि 5 साल कब गुजर जाएंगे पता ही नहीं चलेगा। राजनीति में धैर्य रखना चाहिए।

ऐतिहासिक मिंटो हॉल का नाम कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर रखा

मध्यप्रदेश की राजनीति में नाम बदलने का खेल जारी है। राजधानी भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नामकरण बहादुर गोंड रानी कमलापति के नाम पर करने के बाद मिंटो हॉल का नाम भी बदल गया है। राजधानी का ऐतिहासिक मिंटो हॉल अब भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे के नाम से जाना जाएगा। शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJP State Working Committee meeting) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने इसका ऐलान किया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus