राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय में अफसरों की बड़ी बैठक ले रहे हैं. प्रदेश के सभी मंत्री, कलेक्टर्स, एसपी, कमिश्नर, आईजी, प्रभारी अधिकारियों की बैठक चल रही है. कोरोना नियंत्रण की सभी तैयारियां करने सीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. टेस्टिंग कराने समेत सभी व्यवस्थायें दुरुस्त करें. इंदौर कलेक्टर को सीएम ने निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोविड के मरीजों को कोविड केयर सेंटर में रखें. उन्हें अस्पताल ले जाने की आवश्यकता न पड़े. फीवर क्लीनिक एक्टिव कर दें. जिससे टेस्टिंग लोग आसानी से करा पाएं. इंदौर को सबसे ज्यादा सतर्क रहना है, क्योंकि लोगों की आवाजाही ज्यादा है. सभी व्यवस्थाओं को रिव्यू कर लिया जाए. युद्धस्तर पर तैयारियां करें.

बच्चों को सुरक्षित रखना है

हमें पूरी सर्तकता रखनी है. हमें अपनी तरफ से कोई कमी नहीं रहने देना है. क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटियों की बैठक जिलों, ब्लॉकों व पंचायतों की करें. सभी कलेक्टर इसे गंभीरता से लें. 15-18 वर्ष के किशोरों को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम करना है. टीम के साथ मिलकर महाभियान की तरह इसे लें. हम सबसे पहले अपने बच्चों को सुरक्षित करें. तीन तारीख से इसे बड़े स्तर पर शुरू करना हैं.

कलेक्टर्स टारगेट पूरा करें

शिवराज ने कहा कि 2 तारीख को मैं क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों से बात करूंगा. सभी कलेक्टर्स को जो टारगेट दे रहे हैं, उसे पूरा करें, मुझे सबकी रिपोर्ट दें. क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठकें सभी ने कर ली हैं. नीचे तक के क्राइसिस ग्रुप से हम संपर्क में रहें. कोरोना से बचने मास्क लगाने का आग्रह करें. रोका-टोकी अभियान जारी रखें. सोशल डिस्टेसिंग का पालन, अनावश्यक भीड़भाड़ से बचें.

MP में नए साल में 23 हजार सरकारी पदों पर भर्ती: 27% ओबीसी आरक्षण के साथ शुरू होगी भर्ती परीक्षा, 50 लाख से ज्यादा बेरोजगार हैं रजिस्टर्ड 

हर जिले में कोविड केयर सेंटर हो

कोविड केयर सेंटर का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें. हर जिले में एक कोविड केयर सेंटर होना चाहिए. बाकी ब्लॉक, पंचायत में भी जरूरत होगी तो शुरू करेंगे. सभी मंत्री ऑक्सीजन प्लांट चेक कर लें. दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित करें. हम मैपिंग कर लें कि हमारे पास और प्राइवेट हॉस्पिटल के पास कितने बिस्तर हैं. एक एक चीज़ देख लें, कोई कमी नहीं रहनी चाहिए.

बहाना नहीं चलेगा, काम हमें ही करना है

सीएम शिवराज ने कहा कि कांट्रेक्ट ट्रेसिंग अभी हमारे हाथ में है. इसमें कोई लापरवाही हमें नहीं करनी है. बहाना नहीं चलेगा, क्योंकि काम हमें ही करना है. अंतर्राज्यीय ट्रांजिट वाले स्थानों पर टेस्टिंग की व्यवस्था करें. 15 से 18 के किशोरों को वैक्सीनेशन जो लगनी है, उसकी व्यवस्था कर लें. 3 तारीख को प्रभारी मंत्रियों को इसे लांच करना है. समाज के प्रमुखों को अभियान से जोड़ें. फ्रंट लाइन वर्कर और 60 प्लस को भी वैक्सीन लगाने का काम करना है. यह चुनौती है, इसका सामना हमें करना है. यह कोरोना डेल्टा की तरह खतरनाक नहीं है, लेकिन फिर भी हमें तैयारियों में कोई कमी नहीं रखनी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus