शब्बीर अहमद,भोपाल। राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी कार्यालय में पदाधिकारियों से फीडबैक ले रहे हैं. सीएम ने पदाधिकारियों से कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो. कांग्रेस EVM खराब होने का बहाना बनाकर हार की भूमिका तैयार कर रही है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की जा रही है. जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं.

एमपी नगरीय निकाय चुनाव LIVE: प्रदेशभर में सुबह 9 बजे तक 14% मतदान, इंदौर में सबसे ज्यादा 25 फीसदी ने डाला वोट, इधर दमोह में मतदान करते समय बुजुर्ग महिला की मौत

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर गरीब को राशन दिया जा रहा है. कोई गरीब मध्यप्रदेश की धरती पर बिना मकान के नहीं रहेगा. हम गांव में भी रहने के लिए आवास देंगे. अवैध कब्जा नहीं होने देंगे. पट्टा देकर पैसे देकर उसे मकान देंगे. हर बेटा बेटी पढ़ाई कर पाए, कोई वंचित न रहे. कमलनाथ ने संबल योजना बंद कर दी. यह पाप किया है. धन के अभाव में कोई बच्चा नहीं रहेगा.

महंगाई का एक और झटका: घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, जानिए अपने शहर का नया रेट

सीएम स्ट्रीट बेल्डर के तहत रोजगार दिया जा रहा और देंगे. बेटी की शादी फिर से शुरू कर दी है, पहले कांग्रेस ने छला था. हम पहले भी शिखर पर थे, आगे भी रहेंगे. हमारे प्रत्याशी जीतेंगे. कांग्रेस सिर्फ तबाह करती है. जनता जागरूक है, वो बाहर निकल रही है. कांग्रेस हार की भूमिका तैयार कर रही है. EVM खराब होने का बहाना बना रही है. बीजेपी का नगरीय निकाय चुनाव में मतदान पर फोकस है.

बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट, खूब चले लाठी-डंडे, एक दूसरे के ऊपर फेंकी कुर्सियां, 6 से अधिक लोग घायल, घटना CCTV में कैद

बता दें कि मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. प्रदेशभर में सुबह 9 बजे तक 14% मतदाता अपने मतदान हो चुका है. इनमें 16% पुरुष और 12.5% महिला मतदाता हैं. सबसे अधिक मतदान इंदौर नगर निगम में हुआ है. जिन जिलों में मतदान हो रहा है, उनमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, खंडवा, बुरहानपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना शामिल हैं. 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus