शब्बीर अहमद,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विभागों की ताबड़तोड़ बैठक ले रहे हैं. कोरोना की समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज ने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि हम तेज़ी से बच्चों का वैक्सीनेशन पूरा कर लें. 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए हर गांव में डोंडी पिटवाएं. जिससे बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता फैले. 15 जनवरी तक बच्चों का वैक्सीनेशन हर हाल में पूरा करना है.

कोरोना BREAKING: शिवराज सरकार के पंचायत मंत्री कोरोना पॉजिटिव, परिवहन मंत्री भी हो चुके हैं संक्रमित

सीएम शिवराज ने कहा कि लक्ष्य तय समय पर हासिल नहीं हुआ, तो प्रभारी अधिकारी जवाबदार होंगे. मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य अच्छे ढंग से किया है. यही वजह है कि कोरोना लोगों को ज़्यादा नुकसान नहीं पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी अपने-अपने जिलों का पॉजिटिविटी ट्रेंड देख लें और अध्ययन करें. सोमवार को हर ज़िले की कोरोना नियंत्रण व्यवस्था की समीक्षा करूंगा. मध्यप्रदेश में एक्टिव केस 5 हज़ार से अधिक हैं.

मौलाना भूल रहे हैं यह हिंदुस्तान है: तौकीर के बयान पर बोले मंत्री सारंग, पाकिस्तान की शब्दावली हिंदुस्तान में नहीं चलेगी, देशद्रोह का प्रकरण दर्ज होना चाहिए

बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेलगाम हो गई है. प्रदेश में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1577 कोरोना मरीज मिले हैं. नए कोरोना मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 5044 पहुंच गई है. वहीं प्रदेश के 52 में से 47 जिलों में कोरोना पहुंच गया है. प्रदेश के सिर्फ 5 जिले अब कोरोना संक्रमण से दूर बचे हुए हैं.

मध्यप्रदेश में कोरोना बेलगामः प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1577 संक्रमित, राजधानी भोपाल में 28 बच्चे पॉजिटिव मिले, प्रदेश के 52 में से 47 जिलों में पहुंचा Corona

राजधानी भोपाल में 28 बच्चे भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. बच्चों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य़ विभाग के माथे पर सिकन ला दी है. डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. जीएमसी और स्वास्थ्य विभाग के चार-चार डॉक्टर संक्रमित मिले हैं. इंदौर में 618 और भोपाल में 347 कोरोना मरीज मिले हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus