अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज जबलपुर (Jabalpur) और बालाघाट (Balaghat) दौरे पर रहेंगे। जहां वे लाडली बहनों से संवाद करेंगे। सीएम दोपहर 12.05 बजे जबलपुर के डुमना विमान तल पहुंचेंगे। वहां से 12.10 बजे हेलीकॉप्टर से बरगी के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर बरगी पहुंचने के बाद वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद बरगी से लांजी बालाघाट के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री लांजी में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में महिलाओं से संवाद करेंगे।

सीएम का यूपी दौरा

इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज उत्तरप्रदेश में भी जाएंगे। सीएम शाम 6:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। इसके बाद वाराणसी से मिर्ज़ापुर के लिए रवाना होंगे। जहां मिर्ज़ापुर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से रात 8 बजे रवाना होंगे। 9 बजे वाराणसी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। रात 10:45 बजे भोपाल पहुंचेंगे।

चंबल नदी में डूबे 7 लोगों में से 5 के शव बरामद: दो अभी भी लापता, शनिवार को नदी पार करते समय हुआ था हादसा

एक्टिव मोड में कमलनाथ

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ एक्टिव मोड में नजर आ रहे है। अपने गढ़ को मज़बूत सुरक्षित रखने के लिए कमलनाथ खुद तैयारी कर रहे है। अमित शाह के पहुंचने से पहले कमलनाथ छिंदवाड़ा में कार्यकर्ताओं की बैठ लेंगे। अगले दो दिन तक पार्टी कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। चौराई और जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

आखिर क्यों कमलनाथ का गढ़ माना जाता है छिंदवाड़ा

प्रदेश की एकमात्र लोकसभा सीट छिंदवाड़ा कांग्रेस के पास है। जहां से कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ सांसद है। 2018 के चुनावों में कांग्रेस को ज़िले की सभी सात सीटों पर जीत मिली थी। छिंदवाड़ा महापौर और जिला पंचायत अध्यक्ष भी कांग्रेस के पास ही है। छिंदवाड़ा BJP के लिए हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है।

मध्यप्रदेश विधानसभा

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र में आज कई विषयों पर ध्यानाकर्षण होगा। सदन की कार्रवाई हंगामेदार रहने के आसार है। पेंच नेशनल पार्क के कोर एरिया क्षेत्र में व्यवसाय करने पर लगे प्रतिबंध को हटाये जाने का मामला सदन में उठेगा। पांचवीं और आठवीं की परीक्षा को बोर्ड पैटर्न से मुक्त रखने का मामला भी सदन में गूंजेगा। बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन ध्यानाकर्षण करेंगे। कांग्रेस विधायक हिना कावरे लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ न मिलने का विषय उठाएंगी। RTE के तहत कमजोर वर्ग के स्टूडेंट्स के शुल्क की क्षतिपूर्ति न किये जाने का मामला विधानसभा में उठेगा। कांग्रेस विधायक आरिफ अकील गैस पीड़ितों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा उपलब्ध कराने के आवेदन प्रस्तुत करेंगे।

MP Board Paper Leak Case: केंद्राध्यक्ष समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, DEO ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

मौसम ने बिगाड़ा खेल

मध्यप्रदेश में आज भी कई ज़िलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में कल देर रात बारिश का दौर जारी रहा। प्रदेश के कई जिलों में आज ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शहडोल संभाग के जिलों के साथ मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिंगरौली और सिवनी में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट है। भोपाल शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, सागर ग्वालियर-चंबल संभागों के जिलों में बारिश की संभावना है। ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से रबि की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में कल देर रात बारिश का दौर जारी रहा।

एमपी में अब तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने खोला मोर्चा

प्रदेश में आज से तहसीलदार और नायब तहसीलदार तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। अवकाश के दौरान शासकीय गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं करेंगे। तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत होंगे। तहसीलदार बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी नहीं करेंगे। नायब तहसीलदारों को राजपत्रित घोषित करने, राजस्व अधिकारियों की ग्रेड-पे और वेतन विसंगतियों को दूर करने समेत कुल 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus