अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश की खराब सड़कों को लेकर सीएम शिवराज फिर नाराज दिखे हैं. प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों को लेकर 2 दिसंबर की शाम को समीक्षा बैठक बुलाई है. विभाग के मंत्री और अफसरों को शामिल होने के निर्देश दिए हैं. सीएम शिवराज सड़कों के निर्माण की स्थिति जानेंगे. निर्माण कार्य तय डेडलाइन पर नहीं होने के चलते सीएम ने नाराजगी जताई है. खराब सड़कों को लेकर सियासत भी गरमा गई है.

कांग्रेस का आरोप

कांग्रेस मीडिया सेल उपाध्यक्ष अब्बास हाफ़िज़ ने अफसरों पर सीएम के आदेश की नाफरमानी को लेकर कहा कि समूचे प्रदेश की सड़कें ख़स्ताहाल है, तो दूसरी तरफ बीजेपी दफ्तर के सामने की बनी बनाई सर्विस रोड़ को बना दिया गया है. कांग्रेस मीडिया सेल के उपाध्यक्ष अब्बास हाफिज ने सड़क को बनाये जाने पर तंज कसते हुए कहा कि आप जिसको भी देखना है “विकास कहा पैदा हुआ है वो जाकर बीजेपी दफ्तर के बाहर देख सकता है. यही नहीं उन्होंने सड़क निर्माण पर बीजेपी नेताओं को बधाई दी.

फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन की मस्ती: झीलों के शहर भोपाल में चलाई स्कूटी और उठाया समोसे का लुत्फ, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

बीजेपी का पलटवार

बीजेपी के वरिष्ठ नेता दीपक विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को जहां भी विकास होता है, उस पर आपत्ति होती है. विकास और सियासत का परस्पर संबंध है. हमारी सरकार विकास को लेकर प्रतिबद्ध है. प्रदेश में तेजी से सड़कों को लेकर काम किया जा रहा है.

एमपी में 7 बाघों की मौत का मामलाः टूरिज्म बोर्ड के तत्कालीन CEO और पूर्व अपर मुख्य सचिव के खिलाफ होगी जांच, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus