शब्बीर अहमद,भोपाल। पुष्कर सिंह धामी बुधवार दोपहर ढाई बजे दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ कैबिनेट को भी शपथ दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा. इस शपथ ग्रहण समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. कल मुख्यमंत्री देहरादून जाएंगे. आखिरकार पुष्कर धामी फ्लावर नहीं फायर ही साबित हुए है.

शिवराज सरकार के 2 साल: उपलब्धियां गिनाने पर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने, पीसी शर्मा ने कहा- बेरोजगारी और महंगाई गिनाना चाहिए, विजयवर्गीय बोले- सिर्फ नकारात्मक राजनीति करती है कांग्रेस

उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार सत्तासीन होकर इतिहास बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत के अगुवा रहे पुष्कर सिंह धामी ही प्रदेश की अगली सरकार के मुखिया होंगे. खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद भी पुष्कर सिंह धामी को फिर से राज्य की सत्ता की कमान सौंपी गई है. हालांकि यह बीजेपी में एक नई संस्कृति ही कही जा सकती है, जहां हारे हुए नेता को भी दोबारा मुख्यमंत्री बनने का अवसर दिया जा रहा है.

जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार! अफसरों ने कागज-पोर्टल में बता दिया पानी की सप्लाई, हकीकत कुछ और, सांसद प्रज्ञा ने कलेक्टर से जांच कर मांगा रिपोर्ट

बीजेपी पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में विधानसभा चुनाव मैदान में उतरी थी. धामी भले ही खुद चुनाव हार गए, लेकिन बीजेपी को जिता गए. उत्तराखंड गठन के बाद पहली बार किसी सत्ताधारी पार्टी को राज्य में दोबारा अपनी सरकार बनाने में सफलता मिली है. सूबे में चुनाव से ठीक पहले छह महीने के अंदर दो बार मुख्यमंत्री बदलने से जनता में काफी रोष था और चुनावी बाजी कांग्रेस के पक्ष में जाती दिख रही थी.

विश्व जल दिवस पर CM शिवराज की घोषणा: जलाभिषेक कार्यक्रम दोबारा होगा शुरू, सरकार के दो साल होने पर बीजेपी गिनाएगी 2 साल की उपलब्धियां

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus