सदफ हामिद,भोपाल। जनजातीय गौरव सप्ताह का आज समापन सम्मेलन होगा. सीएम शिवराज मंडला के रामनगर में जनजतीय गौरव सप्ताह का समापन करेंगे. सीएम वनाधिकार अधिनियम में जनजातीय लोगों को अधिकार सौपेंगे. मंडला जिले में मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के 25 वाहनों को रवाना करेंगे. इस मौके पर 318 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और 26 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण होगा.
इसके अलावा राजराजेश्वरी किले में जननायक शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिमा स्थल का भूमि-पूजन होगा. मंडला की सभी प्रमुख जनजातियाँ गोंड, बैगा आदि सम्मिलित होंगी. इस कार्यक्रम में जनजातीय संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनी, एक जिला एक उत्पाद में स्व-सहायता समूह द्वारा कोदो- कुटकी के उत्पाद का प्रदर्शन, गोंडी पेंटिंग प्रदर्शित की जाएगी.
सीएम मंडला के बैगा परिवारों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए समग्र योजना “बेसिक एमिनिटी इंक्लूजन बाय गवर्मेंट एजेंसी” (बैगा) का भी शुभारंभ करेंगे. जिले के 6 गाँवों के 148 बैगा परिवारों को पट्टा वितरण, वनाधिकार अधिनियम में 123 ग्रामों को 11 हजार 310 हेक्टेयर के सामुदायिक वन अधिकार का वितरण और अधिनियम में जनजातीय भाई-बहनों को अन्य अधिकार प्रदत्त किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री जनजातीय महिला स्व-सहायता समूहों को 10 करोड़ रुपए का ऋण वितरण और 5 हजार जनजातीय परिवारों को बाँस के पौधों का वितरण करेंगे. 15 नवंबर को भोपाल में पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक