अजयारविंद नामदेव,शहडोल। साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. जिसको लेकर भाजपा अभी से युद्ध स्तर पर तैयारी में जुट गई है. यही वजह है कि आदिवसी बाहुल्य जिला शहडोल में लगातार वीआईपी मूवमेंट बना हुआ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान का हाल में ही शहडोल तीसरा दौरा होने जा रहा है. मुख्यमंत्री 23 अगस्त को शहडोल दौरे पर रहेंगे. जहां वो राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. स्कूल टाॅपर्स को 7800 स्कूटी बांटेंगे. पेट्रोल स्कूटी के लिए 90 हजार रुपए और ई-स्कूटी के लिए एक लाख 20 हजार रुपए देंगे. इसके बाद जनदर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर रोड शो भी करेंगे.
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 अगस्त को शहडोल दौरे पर रहेंगे, जहां वे प्रदेश के 7 हजार 800 हायर सेकेंडरी में स्कूल टॉपर छात्रों को स्कूटी की सौगात देंगे. जिसमें शहडोल के 144 मेधावी छात्र लाभान्वित होंगे. प्रत्येक स्कूल से एक-एक छात्र-छात्रा का चयन किया गया है. शहडोल जिले के सोगागपुर ब्लॉक से 38 छात्र, बुढ़ार से 31 छात्र, गोहपारू से 20 छात्र, जयसिंहनगर से 24 और ब्यौहारी से 31 छात्रों का चयन हुआ है.
इसके अलावा जिले के दो विद्यालय ऐसे है, जहां से तीन-तीन छात्रों का चयन हुआ है. पचगांव और बरगंवा 24 में दो छात्रों के समान अंक होने से यह निर्णय लिया गया है. स्कूटी के लिए जिले के 11 बेंडारो का चयन किया गया है. सीएम इसके बाद जनदर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां वे एक रोड शो भी करेंगे. जिसको लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है.
मुख्यमंत्री 23 अगस्त को शहडोल सुबह 11 बजे पहुंचेंगे, जहां पॉलिटेक्निक मैदान में आयोजत कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके पहले वे लाडली बहनों द्वारा निकाली जाने वाली बाइक रैली में शामिल होकर रोड शो करेंगे. रैली के दौरान गांधी चौक में 40 सदस्यीय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम का भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके बाद सीएम पॉलिटेक्निक मैदान पहुंचेंगे, जहां वे राज्य स्तरीय कर्मक्रम की शुरुआत करेंगे. सीएम के कार्यक्रम में बैठने के लिए मंच के अलावा तीन डोम टेंट लगाए जा रहे हैं. जिसमें करीब 30 हजार से ज्यादा लोगों की बैठने की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा राज्य स्तरीय स्कूटी विरतण कार्यक्रम में 10 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक