दिनेश शर्मा, सागर। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) मंगलवार को मध्य प्रदेश के सागर (Sagar) जिले के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री मंत्री अमित शाह और प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। मल्लिकार्जुन ने कर्नाटक से लेकर मणिपुर हिंसा तक बात की। उन्होंने कहा कि संत रविदास कहते थे, ‘ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, बाबा साहब कहते थे हमें बदला नहीं, बदलाव के लिए काम करना चाहिए। लेकिन देश और मध्यप्रदेश में इसके उलट काम हो रहा है।

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे पहली बार सागर दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने जन आक्रोश रैली को संबोधित किया। बीजेपी के मोदी-मंदिर मैजिक की काट के रूप में खड़गे ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही हम सागर में संत रविदास के नाम पर ​विश्वविद्यालय की स्थापना कराएंगे। उन्होंने प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपये दिये जाएंगे। हमारे पास पैसा आते ही इसको और बढ़ाया जाएगा। 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली देने का वादा किया है।

MP में सियासतः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का विरोध, सागर में सड़क पर उतरे नागिरक, कहा- प्रदेश की जनता से मांगे माफी

खड़गे ने की कमलनाथ की तारीफ

मल्लिकार्जुन ने पीसीसी चीफ की तारीफ करते हुए कहा कि वे जो कहते है करके दिखाते है, इसलिए नाथ है। कमलनाथ को छोड़ते है नाथ को पकड़ते है, ये नाथ को जिताना है, कांग्रेस का नाम रोशन करना है। कांग्रेस पार्टी कमलनाथ के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने आजादी के दीवानों को नमन किया बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल, महारानी लक्ष्मीबाई, वीरांगना झलकारी बाई को श्रद्धांजलि देता हूं।

इसके साथ 17 साल की उम्र में 1942 के आंदोलन में तिरंगा फहराते शहीद हुए साबूलाल जैन के योगदान को भी मैं नमन करता हूं। जिनके नेतृत्व में भारत का संविधान बना, बाबा साहेब मध्य प्रदेश के महू कैंट में ही पैदा हुए थे। संविधान निर्माताओं में डॉ. हरिसिंह गौर जी भी थे, जिन्होंने बुंदेलखंड की धरती पर जिंदगी भर की कमाई लगा कर मध्य प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय स्थापित किया। डॉ गौर को मैं विशेष तौर पर नमन करता हूं।

हिसाब मांगने पर किया पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष ने रविदास के दोहे भी सुनाए, उन्होंने कहा कि ‘ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, पूजा करने से नहीं सबको अन्न, सम्मान मिले, उसी से प्रसन्न होते है। अमित शाह के 53 साल का रिपोर्ट मांगने पर कहा मैं हिसाब दूंगा, समय दीजिए। 18 साल से इनकी हुकूमत है, फिर भी प्रदेश पिछड़ गया। गुजरात में 13 साल, केंद्र में 10 साल से है मोदी जी ने क्या किया। सबसे पिछड़ा राज्य गुजरात है, उनका चेला चौहान क्या करेगा। हमसे हिसाब मांगते हैं। यह नाजायज सरकार है, इललीगल है, चुराकर ले गए, चोर है।

सागर में बनाया जाएगा रविदास विश्वविद्यालय

मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी तो बुंदेलखंड क्षेत्र में संत रविदासजी की याद में विश्वविद्यालय बनेगा, जो देश भर में उनके विचारों की रोशनी बिखेरेगा। खरगे ने कहा कि भाजपा ने जनादेश का अपमान किया है। आप जानते हैं कि मैं कर्नाटक राज्य से आता हूं। 2018 में कर्नाटक में बीजेपी हारी और हमारी गठबंधन की सरकार बनी। फिर आप लोगों ने मध्य प्रदेश में बीजेपी को हराया, हारी और कांग्रेस की सरकार बनी।

MP की सियासतः BJP प्रदेश अध्यक्ष शर्मा बोले- सागर की धरती पर माता रखकर माफी मांगे खड़गे, कांग्रेस सरकार में अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति को जला दिया था जिंदा

दोनों राज्यों में हारने के बाद बीजेपी ने खेल शुरू किया। क्योंकि उनकी पिछली सरकार के काले कारनामे सामने आने लगे थे। सीबीआई, ईडी और सरकारी एजेंसिंया लगाकर पहले जुलाई 2019 में कर्नाटक में चुनी हुई सरकार गिरा कर चोर दरवाजे से अपनी सरकार बना ली। इसी तरह मार्च 2020 में कोरोना के दौरान मध्य प्रदेश में सरकार बनायी।

बदला नहीं बदलाव लाने की सोच रखो

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बाबा साहेब कहते थे कि ‘बदला लेने की नहीं बदलाव लाने की सोच रखो’’, वही सोच हमारी है। इसी सोच पर हम लोग मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में सरकार बनाने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ और राजस्थान की हमारी सरकारों को अच्छे कामों के कारण फिर जनादेश मिलेगा, ऐसा हमें भरोसा है। मध्य प्रदेश को भारत का दिल कहते हैं। लेकिन बीजेपी राज में 18 सालों में घोटालों से ये बहुत बदनाम हुआ। धरती से लेकर आसमान तक और नदी से लेकर पहाड़ तक को इन्होंने नही छोड़ा। इंसान से लेकर भगवान तक सबको धोखा दिया। कहीं आग में फाइल जल रही है तो महाकाल में तूफान ने इनकी कारस्तानी की पोल खोल दी।

शिवराज सरकार में हुआ भ्रष्टाचार

खरड़े ने कहा कि शिवराज सरकार में पैकेज में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ। कुछ निर्माण कागज पर ही हुए। ठीक से काम होता तो शहरों को पलायन रुकता, गरीबी मिटती, कृषि उत्पादकता बढ़ती, पानी की दिक्कत कम होती। मध्य प्रदेश में कैश राज, कमिशन राज, घोटाला राज ही चल रहा है। जहां ऐसी लूट पाट होगी वो प्रदेश कितनी तरक्की करेगा।

MP में फिर पोस्टर वॉरः मल्लिर्काजुन खड़गे के आने के पहले सागर में लगे कमलनाथ के पोस्टर, राक्षस वाले बयान पर BJP कार्यकर्ता काले झंडे दिखाने हुए रवाना

अमित शाह से पूछा सवाल

उन्होंने कहा कि मैं अमित शाह जी से मैं पूछना चाहता हूं कि आदिवासी युवक के मुंह पर पेशाब करने वाला किस पार्टी का है? आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासियों को बेचने वाले कौन हैं? गरीबों की जमीन हथियाने वाले कौन हैं? सरकारी खर्च पर बने दलितों के मकानों को तुड़वाने वाले कौन से दल से हैं? देश को बेहाल किसने किया?

मल्लिकाअर्जुन ने कहा कि आप सबके चेहरों का उत्साह मैं पढ रहा हूं। मैं देख रहा हूं कि बुंदेलखंड से बदलाव की एक आंधी आने वाली है। कर्नाटक से भी अधिक प्रचंड बहुमत से आप लोग कांग्रेस की सरकार बनाएंग, मैं ऐसा भरोसा करता हूं। हम लोग आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

कमलनाथ ने बोला हमला

पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड संतों की भूमि है, मैं आज बुंदेलखंड की माटी को प्रणाम करता हूं। भगवान महावीर, संत रविदास, हरी सिंह गौर को प्रणाम करता हूं। खड़गे जी हमारे मध्य प्रदेश की पावन भूमि पर पधारे हैं लेकिन दुर्भाग्य है कि ये प्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन है, भ्रष्टाचार में नंबर वन है, अत्याचार में नंबर वन है, दुर्भाग्य है कि हमारा मध्य प्रदेश अब घोटाला प्रदेश और भ्रष्टाचार प्रदेश बन चुका है। यहां आज सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की पहचान प्रचार भ्रष्टाचार और अत्याचार से है।

PCC चीफ बोले- CM शिवराज को 18 साल बाद आई याद

कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज को 18 वर्षों बाद बेरोजगारों की, लाडली बहनों की, कर्मचारियों की और किसानों की याद आई है। चुनाव के 5 महीने पहले उन्हें याद आया कि मुझे जनता के लिए कुछ करना है, परंतु जनता अब समझदार है, इनकी कलाकारी को भलीभांति समझ रही है। जनता भूली नहीं है कि यूपीए सरकार के दौरान किस प्रकार से बुंदेलखंड का पैकेज क्षेत्र के विकास के लिए दिया गया था, जो भाजपा के शासन में घोटाला पैकेज बना दिया गया।

जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह सज्जन वर्मा सहित कांग्रेस विधायक पूर्व मंत्री समेत कांग्रेस नेता शामिल मौजूद रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus