भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे। उन्होंने कहा कि अब हमारा नम्बर आ गया है इसलिए हम भी लगवाएंगे वैक्सीन। कल मैं वैक्सीन लगवाऊंगा।
वैक्सीन पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ये घटिया राजनीति है। पीएम मोदी ने एक सकारात्मक संदेश दिया है।
अगर चाहते तो पहले भी लगवा लेते। कई राष्ट्राध्यक्ष ने ऐसा किया है। लेकिन उन्होंने श्रेणी तय की और जब नम्बर आया तब वैक्सीन लगवाई। विपक्ष इस पर सवाल उठाकर घटिया राजनीति कर रहा है।