अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक लाख हितग्राही को बड़ा तोहफा देंगे। इसी कड़ी में पीएम आवास योजना के तहत आज 21 हजार से अधिक हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जाएगा। 30 हजार हितग्राहियों के आवास का भूमि पूजन भी किया जाएगा।

दोपहर 3 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में कार्यक्रम होगा। एक लाख से अधिक हितग्राहियों को 3900 करोड़ रुपये से अधिक के हितलाभ वितरित किए जाएंगे।

Read More: जनसुनवाई के दौरान युवती ने काटी हाथ की नस, बहन की फीस को लेकर थी परेशान, इधर शहडोल में युवक पर होटल कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला

आज पीएम मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ़्रेन्स के जरिए बड़ी बैठक होगी। कोविड की बढ़ती स्थिति को देखते हुए बैठक बुलाई गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी शामिल हो सकते है। वर्तमान स्थिति, टीकाकरण की सीमा, विशेष रूप से बूस्टर ड्राइव को लेकर बातचीत हो सकती है। पीएम मोदी जमीनी हालात की रिपोर्ट लेंगे।

DJ से दंगाइयों को मुंहतोड़ जवाब देने की अपील, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR, अनाउंसमेंट करने वालों की तलाश जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus