शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। जहां वे लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के जरिए एक हजार रुपये ट्रांसफर करेंगे। सरकार 250 रुपये राखी से पहले ट्रांसफर कर चुकी है। 10 अक्टूबर से लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपये आएंगे।

ग्वालियर के फूलबाग मैदान पर राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन होगा। अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना करने के बाद शहर में जन दर्शन यात्रा करेंगे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे। CM शिवराज इस मौके पर लगभग 380 करोड़ रुपये लागत के 23 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। इनमें लगभग 39 करोड़ रुपये लागत के 9 कार्यों का लोकार्पण, लगभग 341 करोड़ रुपये लागत के 14 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। विभिन्न विभागों में अपने दायित्वों का कुशल निर्वहन करने वालीं महिला अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे।

बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा: 10 सितंबर को पार्टी के वरिष्ठ नेता इन यात्राओं में होंगे शामिल

जन आशीर्वाद यात्रा में बीजेपी के दिग्गजों का जमावड़ा

एमपी बीजेपी के साथ दिल्ली, यूपी और गोवा के बीजेपी नेता आज जनता का आशीर्वाद लेने निकलेंगे। यूपी के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक सिंगरौली में जन आशीर्वाद यात्रा का हिस्सा बनेंगे। सिवनी में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा आशीर्वाद मांगेगे। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आगर मालवा में जन आशीर्वाद रथ पर सवार होंगे। सांसद मनोज तिवारी भिंड की यात्रा में शामिल होंगे। इस दौरान सभी नेता रथ सभाओं को संबोधित कर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे।

आउटसोर्स कर्मचारी बढ़ाएंगे सरकार की मुश्किलें

प्रदेशभर में 10 लाख से ज्यादा आउटसोर्स कर्मचारी आज से काम बंद हड़ताल पर रहेंगे। राजधानी भोपाल में आउटसोर्स कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। आउटसोर्स कल्चर खत्म करने, कर्मचारियों के विभागों में संविलियन की मांग, जन स्वास्थ्य रक्षक, गौसेवक, संविदा प्रेरक सर्वेक्षण सहायकों व निकाले गए कर्मियों की सेवा बहाली, आउटसोर्स अस्थाई ठेका कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ाने जैसी मांग है। हड़ताल से चुनाव आयोग, एंबुलेंस और टीकाकरण समेत कई विभागों के काम प्रभावित होंगे।

MP Election 2023: दागियों को टिकट देने को लेकर चुनाव आयोग सख्त, झूठी जानकारी देने पर जा सकती है उम्मीदवारी 

चयनित पटवारियों का अनूठा विरोध प्रदर्शन

प्रदेश के चयनित पटवारी नियुक्ति के लिए सरकार के खिलाफ डिजिटल प्रदर्शन करेंगे। चयनित पटवारी एक कटोरा और एक किताब के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे। सुबह 11 बजे से डिजिटल प्रोटेस्ट शुरू होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus