राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। नेमावर हत्याकांड मामले की देश भर में उठी गूंज के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। बैठक में प्रदेश में अपराधों पर लगाम लगाने और कानून व्यवस्था दुरुस्त करने पर चर्चा की जाएगी। शाम 7 बजे होने वाली इस बैठक में सीएम के अलावा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश के आला अधिकारी भी शामिल होंगे।

देवास के नेमावर में हुए इस जघन्य हत्याकांड का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का सरकार ने फैसला लिया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नेमावर हत्याकांड का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा। पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था को कातिल बताए जाने पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ तब ये बोलते जब उनकी सरकार ने किसी कातिल को पकड़ा हो। सतना जैसे जघन्य अपराध के दौरान कमलनाथ पांचवें फ्लोर से नीचे नहीं उतरे।

इसे भी पढ़ें ः डॉक्टर्स डे पर कांग्रेस विधायक का बेतुका बयान, बोले- कोरोनाकाल में सीनियर डॉक्टर्स घर से निकले ही नहीं

नेमावर मामला सामने आने के बाद कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर तीखा हमला बोला था। पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य की कानून व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए कानून व्यवस्था को ही हत्यारा करार दिया था।

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “देवास जिले के नेमावर में उच्च राजनैतिक संरक्षण प्राप्त एक लड़का आदिवासी लड़की का यौन शोषण करता है। लड़की और उसके पूरे परिवार की हत्या कर देता है। इसके बाद डेढ़ महीने तक खुला घूमता है। क्या ऐसी हत्यारी कानून व्यवस्था में बेटियाँ और आदिवासी सुरक्षित रह पाएंगे?”