अमृंताशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक लेंगे। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंक स्तर पर प्राप्त सहयोग और वार्षिक लक्ष्य प्राप्ति की समीक्षा होगी। इसी कड़ी में सीएम शिवराज बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे।

प्रकरणों के तेजी से मंजूरी और हितग्राहियों को लाभान्वित करने पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, डिजिटल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम, सीएम हेल्प लाइन में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा जैसी योजनाओं पर चर्चा होगी। संस्थानों द्वारा योजनाओं के बारे में दिए गए सुझावों पर भी चर्चा कर समीक्षा की जाएगी।

Read More: जिला पंचायत सदस्य के पति का अपहरणः कांग्रेस ने थाने में किया जमकर हंगामा, पुलिस की मिलीभगत से बीजेपी पर किडनैप का लगाया आरोप

सीएम शिवराज आज फाइनेंशियल इनक्लूजन इंडेक्स रिपोर्ट का विमोचन करेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में शाम 5 बजे कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी गवर्नर महेश जैन भी शामिल होंगे।
कार्यक्रम में वाणिज्यिक बैंकों, राज्य सरकार अधिकारी, नाबार्ड, आरबीआई, शिक्षाविद सहित बड़े वित्तीय सेवा प्रदाता उपस्थित रहेंगे। आम नागरिकों तक प्रभावी वित्तीय पहुंच विकसित करने की नीति पर भी चर्चा होगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव और सियासत: कांग्रेस विधायक ने फोन टैप करने का लगाया आरोप, कलेक्टर-एसपी को बताया बीजेपी के एजेंट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus