राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर-कमिश्नर की बैठक लिए. बैठक में शिवराज सिंह चौहान माफियाओं पर कार्रवाई नहीं होने पर अधिकारियों पर बिफर पड़े.

इसे भी पढ़ें ः MP: CM हाउस के बाहर दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, मासूम की मौत

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सूदखोरों का ऊंचे दर्जे पर ब्याज वसूलना गलत है, सामान्य ब्याज पर कर्ज देने में दिक्कत नहीं है. हमें माफियाओं को किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो समाज के दुश्मन हैं, सरकार की जमीनों पर कब्जा करते हैं, उन्हें छोड़ना नहीं है.

इसे भी पढ़ें ः उमा भारती का ब्यूरोक्रेसी के बयान पर कांग्रेस ने CM शिवराज से पूछा सवाल, कहा- नौकरशाह वास्तव में राजनेताओं की चप्पल उठाते हैं?

शिवराज सिंह ने बैठक में अधिकारियों निर्देश देते हुए कहा कि जो बड़े कब्जेधारी हैं, जो ऑर्गनाइज तरीके से कब्जे कर रहे हैं उन पर कार्रवाई और एफआईआर करनी ही है. उन्होंने कहा कि अवैध रेत खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. आप वाहन राजसात करके नीलाम कर दो, यही उपाय करना होगा, सिर्फ जुर्माना लगाने से काम नहीं चलेगा.

इसे भी पढ़ें ः “ब्यूरोक्रेसी कुछ नहीं, चप्पलें उठाती है हमारी, इनकी औक़ात क्या है”: उमा भारती

सीएम शिवराज सिंह ने अधिकारियों से कहा कि जमीन मुक्त करके भूल मत जाना. शहरी आबादी वाली मुक्त जमीन पर पीएम आवास गरीबों के लिए बनें. जो शहरों से दूर है वहां शासकीय कार्यालय, स्कूल आदि में उपयोग करें. कब्जेमुक्त जमीन के लिए यह सुनिश्चित कर लें कि उसका सही उपयोग हो जाए.

इसे भी पढ़ें ः OBC आरक्षण मामला: सरकार के आदेश पर रोक नहीं, 30 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर के एसपी को बधाई दिया. उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिले में काफी अच्छा काम हुआ है. ऋण पुस्तिका क्या-क्या रख रखी थी. उस रैकेट को जो तोड़ा है. अनूपपुर जिले ने शहडोल ने भी किया है. यह इंफॉर्मेशन जितनी मुझे मिल गई, मेरे पास ही आनी चाहिए अच्छे लोगों की. यह शोषण हम होने नहीं दे सकते, गरीब आदमी का, थोड़ा सा पैसा ऊंची ब्याज दरों पर दे दिया और ब्याज वसूले जा रहे हैं. उनके सारे ऐसे पेपर्स रख लिए, जिनसे उनको योजनाओं का लाभ मिलता है यह बिल्कुल सहन नहीं होगा. चाहे जनजातियों हो या बांकी गरीब भी हों, जनजाति के लिए तो कानून बना ही दिया है हम लोगों ने.

इसे भी पढ़ें ः मी टू से घिरे चन्नी को सीएम बनाने पर नरोत्तम ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- महिलाओं के आरोपों से घिरे व्यक्ति को एक महिला ने मुख्यमंत्री बनाया