रायपुर। 10 दिवसीय विदेश दौरे पर गए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मंगलवार को आस्ट्रेलिया के मेलबोर्न शहर में प्रवासी भारतीयों और उद्योगपतियों से मुलाकात की.  इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा पीएम मोदी और आस्ट्रेलिया के पीएम ने साथ मिलकर इंडो-आस्ट्रेलिया संबंधों की नई इबारत लिखी है. इस दौरान सीएम ने खुद को पीएम मोदी का सद्भावना दूत बताया.

सीएम के भाषण के मुख्य अंश

सीएम ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास और सुधारों की तेजी के साथ विकास की नई इबारत लिखी है. छग के मुख्यमंत्री होने के नाते मैं आपको बतना चाहता हूं अपनी धरोहरों, अपनी संस्कृति और अपने संसाधनों की वजह से राज्य में बहुत ही आत्मिक वातावरण रहता है.  छग और आस्ट्रेलिया दोनों ही स्थानों में खनिज संसाधन प्रचूरता से है. हमारा मानना है कि आस्ट्रेलिया के माइनिंग टेक्नॉलाॉजी, शोध अनुसंधान और गुणवत्ता के क्षेत्र में ऊंचाईयां हासिल की है. आप से हम काफी कुछ सीख सकते हैं. विकास विरासत और पर्यावरण में अपनी आपसी रिश्तों को आप लोगों ने जैसे सहेजा है वो भी आपसे सीखने लायक है. निश्चित तौर पर हम अपनी संस्कृति शोधों और प्रौद्योगिकी की अच्छाईयों को एक-दूसरे के साथ साझा कर सकते हैं. लेकिन आपको अपने क्षेत्र में लीडर मानने में मुझे आत्मिक खुशी महसूस होती है. आज पूरा विश्व एशिया और ओसेनिया को उभरते हुए विकास और उन्नति के केन्द्र के रूप में देख रहा है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में सुशासन अधोसंरचना, विकास और तकनीक के साथ-साथ नए क्षेत्र में तेजी के साथ परिवर्तन हो रहे हैं. यह हमारी निवेश संभावनाओं को समुचित दोहन करने के लिए उत्प्रेरित सिद्द होगा. हम यह आशा करते हैं कि छग के बहुआयामी विकास एवं नव निर्माण के क्षेत्र में हमारे बीच आस्ट्रेलिया का आपेक्षित सहयोग मिलेगा. भारत आस्ट्रेलिया के आर्थिक संबंध लगातार सार्थक रुप से मजबूत हो रहे हैं. आस्ट्रेलिया के अर्थव्यवस्था के लिए भारत का आर्थिक विकास आज निश्चित रुप से वर्णित रुप से प्रासंगिक है. भारत के मुख्य रुप से रिफाइंड पेट्रोलियम, जेम्स एंड ज्वेलरी, होटल विकल्प मशीनरी इत्यादि आस्ट्रेलिया से निर्यात किए जाते हैं वहीं आस्ट्रेलिया से कोल पावर गोल्ड, फर्टिलाइजर आदि आयात किया जाता है. विगत कई वर्षों में भारत आस्ट्रेलिया के खेल और सांस्कृतिक संबंध बहुत अच्छे रहे हैं वर्ष 2016 में लगभग 2 लाख 60 हजार भारतीय आस्ट्रेलिया प्रवास में आए हैं. दोनों देशों के पारस्परिक संबंध क्रिकेट विशेष रुप से ध्यान आकर्षित कराते रहा है.

देखिए सीएम का भाषण