आलोक श्रीवास्तव, शाजापुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) गुरुवार को शाजापुर के दौरे पर रहेंगे। सीएम 1500 मेगावाट सौर बिजली प्लांटस की आधारशिला रखेंगे। सीएम के साथ केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (Union Energy Minister RK Singh) सहित करीब शिवराज कैबिनेट (Shivraj cabinet)के 6 मंत्री भी शाजापुर पहुंचेंगे। सीएम तीन अलग-अलग जिलों में सौर ऊर्जा प्लांट (solar power plant)  की आधारशिला रखेंगे। जिसमें शाजापुर में 450 मेगावाट सोलहर प्लांट, आगर में 550 और नीमच में 500 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट की नींव रखेंगे। 

इसे भी पढ़ेः हैलो….सिंगरौली पुलिस! प्लीज मेरी शादी करा दोः विवाह की बात सुन भाग गया था प्रेमी, डेढ़ महीने बाद लौटा तो महिला हेल्प डेस्क ने परिवार को समझाकर प्रेमी जोड़े की कराई ‘मंदिर में शादी’

सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला मुख्यालय पर पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में भव्य पंडाल बनाया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के शाजापुर दौरे को लेकर प्रशासन बुधवार को दिनभर तैयारियों में जुट रहा। आयोजन को लेकर को लेकर बुधवार को उज्जैन संभाग के कमिश्नर और आईजी सहित तमाम आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इसे भी पढ़ेः किसानों का चक्का जामः जिस धान की कीमत सुबह में 2700 रुपए प्रति क्विंटल, शाम में उसकी कीमत 2200 रुपए पहुंची, नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन

इस दौरान कमिश्नर और आईजी ने अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए। कार्यक्रम के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह चौहान कल दोपहर लगभग 12 बजे शाजापुर पहुंचेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह शाजापुर, आगर और नीमच जिलों में बनने वाले 1500 मेगावाट सौर ऊर्जा पार्क के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के साथ प्रस्तावित परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। अगले 2 घंटे कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। उसके बाद भोपाल के लिए रवाना होंगे।

इसे भी पढ़ेः पुलिस गिरफ्त में नकबजनी के दो गैंगः 10 मामलों का हुआ खुलासा, 1.4 लाख नकद समेत 8 लाख के जेवरात बरामद, चार गिरफ्तार