अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) और पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) के बीच सवाल जवाब का सिलसिला जारी है. आज पांचवे दिन पांचवा सवाल पूछा गया गया है. सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर फिर हमला बोलते हुए कहा कि अब तक एक भी सवाल का जबाव कमलनाथ ने नहीं दिया. पहले के झूठे वादे पूरे नहीं किए, फिर वादे कर रहे हैं. कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में कहा था कि कांग्रेस नवीन फसल बीमा योजना लाएगी. बीमा की इकाई खेत रहेगा. किसानों को पॉलिसी की कॉपी और रसीद देना अनिवार्य रहेगा. कमलनाथ ने तो पुरानी बीमा की प्रीमियम की राशि भी नहीं भरी. हमने सरकार में आते ही पुरानी प्रीमियम के 2200 करोड़ जमा किए थे. कमलनाथ नई बीमा पॉलिसी क्यों नहीं लाए, प्रीमियम क्यों नहीं भरा, इसका जवाब दें.
सीएम के सवाल पर कमलनाथ का ट्वीट और पलटवार
सीएम के सवाल पर कमलनाथ ट्वीट कर लिखा है कि लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाकर गद्दी पर बैठे शिवराज सिंह चौहान जब कागज की पर्चियां लेकर मुझसे सवाल करते हैं, तो मध्य प्रदेश की जनता हंसती है कि देखो, 18 साल से कुर्सी पर बैठा मुख्यमंत्री जिम्मेदारी से भाग रहा है. शिवराज जी आप मध्य प्रदेश की जनता के सवालों से भाग नहीं सकते, आपने दृष्टि पत्र में घोषणा की थी कि किसी भी अप्रत्याशित नुकसान पर किसानों को अविलंब मुआवजा देने के लिए व्यवस्था की जाएगी. क्या आप ने किसानों को अविलंब मुआवजा दिया ? 2020 में कीट व्याधि और बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे की तीसरी किस्त आज तक किसानों को क्यों नहीं मिली ?
कमिश्नर-कलेक्टर्स आईजी एसपी कांफ्रेंस
एमपी में कमिश्नर-कलेक्टर्स आईजी एसपी कांफ्रेंस का आज दूसरा दिन है. इस पर सीएम शिवराज ने कहा कि योजनाओं पर चर्चा कर रहे हैं. विकास के कामों पर चर्चा कर रहे हैं. उनके गैप्स को चिन्हित किया गया, जहां सुधार की जरूरत है उस पर चर्चा की गई. आज हम कानून व्यवस्था के बारे में चर्चा करेंगे. आज आईजी, एसपी, पुलिस आयुक्त की बैठक में सीएम कानून व्यवस्था की स्थिति, माफिया के विरूद्ध कार्यवाही, चिन्हित अपराध, बाल अपराध नियंत्रण से संबंधित बिंदु, महिला सुरक्षा से संबंधित बिंदु, अनुसूचित जाति / जनजाति से संबंधित बिंदु, नारकोटिक्स/नशा-मुक्ति कार्यवाही से संबंधित विषय पर चर्चा करेंगे.
बजट को लेकर मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट को लेकर वित्त मंत्री को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में वैभवशाली भारत के निर्माण का महायज्ञ चल रहा है. गरीब कल्याण संकल्प उसके लिए भी अनेकों कार्यक्रम चल रहे हैं. ये बजट देश को और आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा.
दिल्ली में शिवराज कैबिनेट की होगी अनौपचारिक बैठक, नए भवन का भी लोकार्पण
शिवराज कैबिनेट की कल गुरुवार को दिल्ली में अनौपचारिक बैठक होगी. शिवराज कैबिनेट के सभी मंत्री कल दिल्ली जाएंगे. 2 फरवरी को मध्यप्रदेश भवन का लोकार्पण होगा. लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री और सांसद शामिल होंगे. मुख्यमंत्री शिवराज ने एमपी के सांसदों को भी आमंत्रित किया है. 5 स्टार होटल की तरह बने डेढ़ सौ करोड़ की लागत वाले भवन में का लोकार्पण किया जाएगा. अत्याधुनिक मध्यप्रदेश भवन में 67 डीलक्स कमरे और दो VVIP सुइट्स समेत कई मीटिंग और कांफ्रेंस हाल भी हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक