शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने पूर्व सीएम कमलनाथ के आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पर सवाल उठाने को लेकर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ व्यापारी हैं। इस वैश्विक मंदी के दौर पर भारत की इकोनॉमी दसवें से 5वें स्थान पर पहुंच गई। वहीं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का कांग्रेस के पोस्टर से फोटो हटने पर कहा कि 7 बार के विधायक है और उनका पोस्टर से फोटो हटाना चिंताजनक है। ये बिखरती हुई कांग्रेस है, कमलनाथ अब कमजोर नाथ हो गए हैं।

आर्थिक सर्वेक्षण पर सवाल उठाने पर गृहमंत्री नरोत्तम ने कहा कि कमलनाथ व्यापारी हैं। उन्हें समझना चाहिए कि इस वैश्विक मंदी के दौर पर भारत की इकोनामी दसवें से पांचवे पर पहुंच गई। हमने जो लक्ष्य निर्धारित किया था उसके करीब पहुंचे। कोविड महामारी के बाद भी विश्व में भारत की इकोनामी 5वें पर हैं। कमलनाथ 15 महीने सरकार में थे तो कुछ नहीं किया। सिर्फ खजाना खाली है, खजाना खाली है का रोना रोते रहे।

केंद्र के आर्थिक सर्वेक्षण पर कमलनाथ ने उठाए सवाल: कहा- देश की अर्थव्यवस्था धुंधली नजर आती है, आंकड़ों की बाजीगरी के बजाय अर्थनीति पर काम करें

दरअसल, मंगलवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने ट्वीट कर आर्थिक सर्वेक्षण पर सवाल उठाया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि केंद्र सरकार ने आज सदन में जो आर्थिक सर्वेक्षण रखा है, उससे देश की अर्थव्यवस्था की धुंधली तस्वीर नजर आती है, पिछले साल के आर्थिक सर्वेक्षण में सरकार ने 8 से 8.5 प्रतिशत विकास दर रहने की आशा जताई थी, जबकि वास्तविक विकास दर 7% ही आई।

इस बार के आर्थिक सर्वेक्षण में 2023-24 में 6 से 6.8 प्रतिशत विकास दर रहने की संभावना जताई गई है। कहीं ऐसा ना हो कि पिछली बार की तरह इस बार भी पूर्वानुमान पटरी से उतर जाए और अर्थव्यवस्था 4.5 से 5% के बीच ही रह जाए। सरकार को आंकड़ों की बाजीगरी करने के बजाय इस तरह की अर्थनीति पर काम करना चाहिए, जिससे आर्थिक गतिविधि मजबूत हो और समाज के सबसे कमजोर वर्ग के व्यक्ति तक पैसे की पहुंच हो।

कांग्रेस पर बोला हमला

इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Govind Singh) का कांग्रेस (Congress) के पोस्टर (Poster) से फोटो हटने पर तंज कहा है। उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह 7 बार के विधायक है और उनका पोस्टर से फोटो हटना चिंताजनक है। कमलनाथ ने उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष तक घोषित नहीं किया, खुद को मुख्यमंत्री घोषित कर दिया। अरुण यादव (Arun Yadav) को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) भेज दिया। वर्तमान में ये बिखरती हुई कांग्रेस है। कमलनाथ अब कमजोर नाथ हो गए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus