नितिन नामदेव, रायपुर। महान शिक्षाविद और जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज 123वीं जयंती है. इस मौके पर राजधानी रायपुर में संकल्प फाउंडेशन द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान सीएम साय ने मीडिया से चर्चा के दौरान कार्यक्रम के बारे में बताया साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के राम मंदिर को लेकर दिए गये बयान पर पलटवार भी किया.

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के बारे में सीएम साय ने बताया कि भारतीय जनसंघ पार्टी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिवस पर संकल्प फाउंडेशन द्वारा हर साल कार्यक्रम का आयोजित किया जाता है. संकल्प फाउंडेशन के संयोजक संजय श्रीवास्तव जो भाजपा प्रदेश के महामंत्री भी है, उनकी टीम विगत 10 साल से जयंती कार्यक्रम मन रही है. आज के दिन हर साल यहां पर भारत माता की आरती का आयोजन करते हैं साथ ही साथ देशभक्ति गानों की भी प्रस्तुति होती हैं. यह बहुत अच्छा कार्यक्रम है. सीएम साय ने कहा कि इस अवसर पर भारत माता की मूर्ति और जगह का रंग रोगन भी हो जाता है. उन्होंने कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए संकल्प फाउंडेशन का आभार भी जताया.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को प्रधानमंत्री मोदी ने किया पूरा

भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के इस कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत करता हूं. भारत माता की आरती और देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसके लिए मैं संकल्प फाउंडेशन को धन्यवाद देना चाहूंगा. जम्मू कश्मीर में धारा 370 लागू थी, जहां दो निशान, दो प्रधान और दो संविधान थे. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे समाप्त कर दिया है. पहले, भारत सरकार जम्मू कश्मीर के लिए बहुत पैसा देती थी, लेकिन पैसे का हिसाब पूछने का अधिकार भी नहीं था. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इसके विरोधी थे. आज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया है. हमारी सरकार श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए रास्तों पर चल रही है और उनके विचारों को साकार कर रही है.

सीएम साय ने राहुल के बयान पर किया पलटवार

कांग्रेस सांसद और लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी के बयान का जवाब देते हुए सीएम साय ने कहा- “राहुल कहते है मैं संसद में सोच रहा था कि पीएम मोदी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया, उद्घाटन में अडानी और अंबानी दिखाई दे रहे थे लेकिन कोई भी गरीब व्यक्ति वहां नहीं देखा गया. जबकि, राम मंदिर का उद्घाटन में पूरा देश शामिल था. सिर्फ इतना ही नहीं विदेशों में रहने वाले जो राम भक्त थे, वह भी 22 जनवरी के कार्यक्रम को लाइव देख रहे थे. सीएम ने राहुल इस बयान को बेबुनियाद बताया. छत्तीसगढ़ के सभी मंत्रियों के रामलला के दर्शन करने जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि बहुत जल्द ही हम आयोध्या जाएंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक