महासमुंद. सीएम कि विकास यात्रा आज जिले के सराईपाली पहंची. जहां भारी संख्या में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीएम का भव्य स्वागत किया. इस दौरान डॉ.रमन सिंह ने कहा  कि रोड शो में डोंगरीपाली से सरायपाली तक मानव श्रृंखला बनाकर आपने स्वागत किया. मैं आपके स्वागत से अभिभूत हूं. इस प्रचंड गर्मी के बाद भी युवा से लेकर बुजुर्ग कार्यकर्ताओं का उत्साह के साथ उपस्थिति काबिले तारीफ है. जनता की 20 से 25 हजार की सभा में उपस्थिति से लगता है आपने विकास यात्रा को आशीर्वाद देना तय कर लिया है.

रमन सिंह ने आगे कहा कांग्रेसी विरोध करते हैं फिर कांग्रेस पार्टी वाले आपसे पहले बोनस निकालेंगे वे ज्यादा तेज हैं. यदि वे बोनस ना ले तो बचा पैसा किसानों के काम आ जाएगा. यहां सीएम ने  जनता को 265 करोड़ 80 लाख रूपए लागत के 53 विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात दी. वे इनमें 118 करोड़ रूपए लागत से पूर्ण हो चुके 35 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 148 करोड़ रूपए लागत से बनने वाले 18 निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत एक लाख 18 हजार हितग्राहियों को लगभग 16 करोड़ 77 लाख रूपए की सामग्री और सहायता राशि के चेक वितरण किया. उन्होंने इनमें से 90 हजार 917 किसानों को 165 करोड़ 11 लाख रूपए का धान बोनस, 12 हजार 34 किसानों को फसल क्षतिपूर्ति राशि के रूप में 19 लाख 79 हजार रूपए की राशि, 8 हजार 187 परिवारों को आबादी पट्टा वितरण किया.