नई दिल्ली. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उस याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है, जिसमें जेल से सरकार नहीं चलने की बात कही गई थी. CM केजरीवाल जेल में रहकर भी सरकार चलाते रहेंगे. बेवजह के सवाल विपक्ष को नहीं पूछना चाहिए.

उन्होंने कहा कि याचिका दाखिल करने वाले व्यक्ति से कोर्ट ने पूछा कि आप दिखाएं किस कानून लिखा है कि हिरासत रह रहा व्यक्ति सरकार नहीं चला सकता है. बार-बार कोर्ट के पूछने के बाद भी याचिकाकर्ता वह कानून नहीं दिखा पाया,  कोर्ट ने उस अर्जी को खारिज कर दिया है.

विधायकों को तोड़ने की साजिश सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारवार्ता में कहा कि दिल्ली से पंजाब तक हमारे विधायकों को तोड़ने के लिए तरह-तरह का लालच दिया जा रहा है. उन्हें धमकी भी दी जा रही है, क्योंकि भाजपा को पता है कि वह दिल्ली और पंजाब में चुनाव लड़कर हमें नहीं हरा सकते हैं.

आप  सांसद संदीप पाठक ने आरोप लगाया कि हमारी सरकार गिराने की कोशिश हो रही है. अक्तूबर, 2023 में CM के पास ईडी का समन आया था. इनका मकसद जांच नहीं, मुझे जेल में डालना है.