
गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर प्रवास पर हैं. गुरुवार को वे रामगढ़ताल क्षेत्र के होटल मैरियट में नगर निगम की राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल हुए. राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया है. जिसे संबोधित करते हुए सीएम योगी ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि 2070 तक नेट जीरो का लक्ष्य पाना है. प्रदेश में पिछले 10 साल में अनेक कार्यक्रम हुए हैं. इस बीच पर्यावरण की सुरक्षा भी जरूरी है.

सीएम ने कहा कि प्रदेश में ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर किया गया है. 2017 के बाद वॉटर लॉगिंग पर काम हुआ. वृक्षारोपण अभियान को बड़े पैमाने पर बढ़ाया गया. पीएम मोदी ने स्वच्छता पर फोकस किया. वहीं सरकार ने टैक्सपेयर्स के पैसे को बचाया. प्रदेश के 10 करोड़ परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन दिया गया. देश में 12 करोड़ घरों में शौचालय बने. बजट के साथ ज्यादा सुविधाएं मिल रही हैं.
इसे भी पढ़ें : होली पर तेज DJ बजाया तो खैर नहीं! धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के उपयोग को लेकर सीएम योगी सख्त, अधिकारियों से कही ये बात
प्लास्टिक कूड़े से मिली मुक्ति- सीएम
इसके अलावा सीएम ने कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने को प्रभावी कदम उठाने को कहा. उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण से दिल्ली-NCR के लोग परेशान हैं. उत्तर प्रदेश में स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया है. प्रदेश में LED स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं हैं. LED लाइट से 1 हजार करोड़ की बचत सरकार ने की है. वहीं लोगों को प्लास्टिक कूड़े से मुक्ति मिली है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें