लखनऊ: मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों लगातार हो रही बारिश, बाढ़ और आकाशीय बिजली से हुई मौत को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया है. इस जनहानि पर शोक जताते हुए सीएम ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. इसके अलावा घायलों के समुचित इलाज के आदेश जारी किए. इसके अलावा सीएम ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने के भी निर्देश दिए हैं.

बता दें कि बाढ़ के अलावा यूपी के कई जिलों में अतिवृष्टि और आकाशीय बिजली का कहर जारी है. इसमें इटावा, कासगंज, फिरोजाबाद और हमीरपुर में अतिवृष्टि, बलरामपुर, शाहजहांपुर, मैनपुरी और हरदोई में आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही प्रयागराज में डूबने से जनहानि हुई है.

मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्वीट

मुख्मंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि- UPCM ने इटावा, कासगंज, फिरोजाबाद व हमीरपुर में अतिवृष्टि, बलरामपुर, शाहजहांपुर, मैनपुरी व हरदोई में आकाशीय बिजली गिरने व प्रयागराज में डूबने से जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि वितरित करने के निर्देश दिए हैं.

इन जिलों में हुई जनहानि

राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार अतिवृष्टि से जिला इटावा में 10, कासगंज में 01, फिरोजाबाद में 03 और हमीरपुर में 01 जनहानि हुई है. घायलों की बात करें तो अतिवृष्टि से जनपद इटावा में 04, फिरोजाबाद में 07 लोग घायल हैं. वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बलरामपुर जनपद में 01, शाहजहांपुर में 01, मैनपुरी में 02 और हरदोई में 01 की मौत हो गई है. इसके अलावा प्रयागराज जनपद में डूबने से 01 जनहानि हुई है. जनपद बलिया में 02 व्यक्ति लापता हैं.

इसे भी पढ़ें :