लखनऊ। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्य तिथि पर देश आज उनको नमन कर रहा है. इसी क्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद और ब्रजेश पाठक के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ के लोक भवन में उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने भी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी.

सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लोकप्रिय जननेता, प्रखर राष्ट्रभक्त, ओजस्वी वक्ता, असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणा-पुंज, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. आपका शुचितापूर्ण राजनीतिक एवं सार्वजनिक जीवन लोकतंत्र के लिए सदैव आदर्श मानक रहेगा.

विभिन्न कार्यक्रम होंगे शामिल

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आज उनके संसदीय क्षेत्र रहे लखनऊ में कई कार्यक्रम होंगे. इसके साथ ही उनकी स्मृति में शाम को 4:30 बजे साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम होगा. यहां पर अटल बिहारी वाजपेयी फाउंडेशन ने अटल जी के जीवन चरित्र पर आधारित संगीतमय प्रस्तुति तय की है. ‘विश्व स्वर, अटल अमर’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और जल शक्ति मंत्री स्वतंथ देव सिंह भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक हैं.

2018 में ली थी अंतिम सांस

प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 अगस्त 2018 को अंतिम सांस ली थी. उनकी गिनती देश की सियासत के उन चंद नेताओं में होती है जो कभी दलगत राजनीति के बंधन में नहीं बंधे. उन्हें हमेशा ही सभी पार्टियों से भरपूर प्यार मिला.

इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने ‘सदैव अटल’ समाधि पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि