लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आज 10.25 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे. जहां वे सेक्टर-25 में आयोजित कॉनक्लेव में भाग लेंगे. सीएम स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट सदाफल आश्रम जाएंगे. सेक्टर-21 स्थित प्रदीप मिश्रा की कथा में भी शामिल होंगे. उसके बाद सेक्टर-18 स्थित प्रभु प्रेमी संघ, अंबाला शिविर का दौरा करेंगे और फिर मुख्यमंत्री योगी 1:55 बजे प्रयागराज से लखनऊ रवाना होंगे.

बता दें कि सीएम योगी लगातार महाकुंभ की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं. अधिकारियों से सीएम योगी समय-समय पर प्रयागराज की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक करते आएं हैं और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए हैं. यही वजह है कि हर रोज लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढे़ं : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 16 February : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

सरकार के अनुमान से ज्यादा भीड़

महाकुंभ में इस बार 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र संगम में स्नान करने का अनुमान था. लेकिन सरकार के अनुमान से 6 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया है. यानी आंकड़ां 51 करोड़ पार पहुंच गया है. अब भी महाकुंभ समाप्त होने में 11 दिन बचे हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि स्नान करने वालों का आंकड़ा 60 करोड़ को छू जाएगा.