लखनऊ। श्रावण मास के दौरान शिव मंदिरों में विशेष प्रकाश व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ-साथ कांवड़ यात्रा मार्ग की न केवल शहरों में बल्कि ग्रामीण इलाकों में साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जाएगा. यात्रा मार्ग स्ट्रीट लाइट से रोशन रहेंगे. इस बात के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए.

श्रावण मास में भगवान शिव के भक्तों की कांवड़ यात्रा की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा की. मण्डलायुक्तों और पुलिस जोन के वरिष्ठ अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रावण मास के दृष्टिगत प्रदेश के विभिन्न जनपदों व मार्गों पर निकाली जाने वाली कांवड़ यात्राओं के सम्बन्ध में सभी तैयारियां समय से सुनिश्चित कर ली जाएं. इन यात्राओं में कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन सुनिश्चित हो. उन्होंने संवेदनशील स्थलों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ शिव मंदिरों में भी प्रकाश सहित उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

इसके साथ विद्युत आपूर्ति और पेयजल सहित यात्रियों के लिए जन-सुविधाओं की उपलब्धता, कोविड प्रोटोकॉल के दृष्टिगत प्रत्येक स्तर पर कांवड़ संघों से संवाद स्थापित करने को कहा गया. उन्होंने कहा कि कोविड की सेकेण्ड वेव पर नियंत्रण हुआ, किन्तु सावधानी हर स्तर पर बरतना आवश्यक है.