लखनऊ. कोरोना वायरस को लेकर फर्जी खबरों के सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान लेने के बाद भी मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. अबकी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अशोभनीय खबर प्रकाशित करने पर न्यूज पोर्टल ‘द वायर’ के संपादक खिलाफ उत्तर प्रदेश के फैजाबाद कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है.

फैजाबाद कोतवाली में स्वयं प्रभारी निरीक्षक नीतिश कुमार श्रीवास्तव ने ‘द वायर’ के संपादक के खिलाफ भादसं 1860 के धारा 188 और 505(2) के तहत मामला दर्ज किया है. इसमें एडीटर द्वारा अपने ब्ल़ॉग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्च 24 को लॉकडाउन की घोषणा के एक दिन बाद आयोध्या में आयोजित धार्मिक आयोजन में दर्जनों लोगों के साथ शामिल होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आधिकारिक गाइडलाइन का उल्लंघन करने की बात लिखी थी, जिसे मुख्यमंत्री के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी मानते हुए मामला पंजीबद्ध किया गया.