CM Yogi on PoK: लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Elections-2024) में PoK (Pakistan Occupied Kashmir) का मुद्दा इस पर छाया हुआ है। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) तक पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) पर बयान दे रहे हैं। दोनों ने इशारों में PoK को भारत में शामिल करने को लेकर कई बार कह चुके हैं। इसमें अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) भी जुड़ गए हैं। सीएम योगी ने बाकायदा तारीख का भी ऐलान कर दिया है। सीएम योगी ने PoK को लेकर जो बयान दिया है, उसके बाद पाकिस्तान (Pakistan) में भी खलबली मच गई है।  

PM मोदी पर प्रशांत किशोर की ये भविष्यवाणी नहीं हुई सच तो चेहरे पर पुतवाएंगे ‘गोबर’

इस लोकसभा चुनाव में पीकिस्तान अधिकृत कश्मीर का मुद्दा खूब छाया हुआ है। सीएम योगी से लेकर अमित शाह औऱ राजनाथ सिंह तक पीओके के जल्द भारत में शामिल होने की बाद कह चुके हैं। अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तो PoK की भारत में वापसी की तारीख की भी घोषणा कर दी है।

भगवान Jagannath पर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने दिया विवादित बयान, बवाल मचने के बाद मांगी माफी, जानें पूरा मामला

शनिवार को महाराष्ट्र के पालघर की चुनावी रैली में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीओके की वापसी की तारीख मुकर्रर कर दी।ये पहली बार हुआ है जब सत्तधारी दल के किसी बड़े नेता ने पीओके को लेकर 6 महीने का वक्त तय किया है।

लोकतंत्र का महत्व समझाने जमीं पर उतरे सितारेः क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने डाला वोट, पोलिंग बूथों पर बॉलीवुड स्टार्स की लगी रही लाइन, देखें फोटो
 
योगी आदित्यनाथ के इस बयान से पहले और इस बयान के बाद भी देश के गृह मंत्री अमित शाह लगातार अपनी चुनावी रैलियों में पीओके का जिक्र कर रहे हैं और ये बताने से नहीं चूक रहे कि पीओके भारत का हिस्सा था और है और हम इसे लेकर रहेंगे।

Covaxin के साइड इफेक्ट्स को लेकर बड़ी चौंकाने वाली खबर, ICMR ने शोध को पूरी तरह से भ्रामक और… 

अमित शाह की रैलियों में छाया हुआ है पीओके का मुद्दा

अमित शाह ने 17 मई को रायबरेली में जनसभा की। इसके बाद वे 18 मई को ललितपुर पहुंचे और 19 मई को बेतिया। इन तीनों रैलियों में गृह मंत्री अमित शाह  ने मंच से पीओके का मुद्दा उठाया। शाह ने कहा, पीओके की वापसी हर हिंदुस्तानी का सपना है। बगैर पीओके के जम्मू कश्मीर अधूरा है और पिछले दिनों देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी रैली में कहा था कि वो दिन दूर नहीं जब खुद पीओके के लोग भारत में वापसी की बात कहेंगे।

विदेशों से हुई AAP को फंडिंग, ED की चार्जशीट में खुलासा

 यूं ही नहीं किया जा रहा ये दावा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पिछले दिनों एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पीओके भारत का हिस्सा है और इसे हम लेकर रहेंगे। एंकर द्वारा जंग द्वारा लेने के सवाल पर राजनाथ ने कहा था कि हमें यह करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पीओके के लोग खुद एक दिन भारत में आएंगे। दरअसल, पीओके इन दिनों असंतोष की आग में झुलस रहा है. अलग अलग कारणों से पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर उबल रहा है। वहां के लोग नाराज हैं। विद्रोह पर उतर चुके हैं। पीओके में पाकिस्तान के खिलाफ उठे विद्रोह की आवाज को दबाने के लिए वहां की फौज और पुलिस अत्याचार पर उतर आई है। जनता पर फायरिंग तक की जा रही है। पाकिस्तान में महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि लोग त्रस्त हैं।  

चाची के इश्क में दीवाना था भतीजा, काम से बाहर गया तो चाची दूसरे नाबालिग के साथ मनाने लगी रंगरलियां, लौटा तो फिर चला खूनी खेल का खौफनाक मंजर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H