उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में अब पिछड़ेपन के तमगे से कोसो दूर हो रहा है. यहां अब हर क्षेत्र में रिकॉर्ड बन रहे है जिसमें प्रदेश देश के अन्य राज्यों को भी पीछे छोड़ते जा रहे है.
कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के बीच में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाला और वैश्विक महामारी से प्रदेश के लोगों को बचाने के साथ ही विकास के हर कार्य को भी गति प्रदान की.
कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के ई संजीवनी के माध्यम से डॉक्टरों से परामर्श लेने में देश में उत्तर प्रदेश दूसरे पायदान पर आना इसका उदाहरण है कि उत्तर प्रदेश के लोगों में डिजिटल सेवाओं का क्रेज बढ़ा है.
तमाम मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना का कहर शुरू होने के बाद से ही स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर राज्य स्तर पर रोजाना उच्चस्तरीय बैठक की शुरूआत की थी, तब से यह क्रम लगातार जारी है.
देखे ई-संजीवनी ओपीडी में यूपी है दूसरे नंबर पर
राज्य ई संजीवनी ओपीडी
- तमिलनाडु 319507
- उत्तर प्रदेश 268889
- मध्य प्रदेश 70838
- गुजरात 63601
- केरल 62797
- हिमाचल प्रदेश 49224
- आंध्र प्रदेश 39853
- कर्नाटक 32693
- उत्तराखंड 31910
- महाराष्ट्र 12635
(नोट- आंकड़े 14 दिसंबर तक के है ).