लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज सूबे की ग्राम सत्ता के मुखियाओं से सीधी बात करेंगे. ग्राम प्रधानों से होने वाली इस वर्चुअल बातचीत का मुख्य मुद्दा कोरोना से बने हालात होंगे.
शुक्रवार को दोपहर यही कोई साढ़े चार बजे प्रदेश भर के गांव मुखिया अपने मुख्यमंत्री से रू-ब-रू होंगे. योगी आदित्यनाथ से बातचीत वर्चुअल होना है. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री प्रधानों से कोरोना युद्ध में प्राण-प्रण से जुट जाने को कहेंगे. महामारी के हालात से जूझने का मंत्र देंगे और मेरा गांव कोरोना मुक्त जैसा संकल्प भी प्रधानों को दिलाया जाएगा.
सूबे के 36,728 ग्राम प्रधानों की बुधवार को ही शपथग्रहण प्रक्रिया पूरी होने के बाद गुरुवार को सभी गांवों में एक ही दिन पहली बैठक का आयोजन करा दिया गया था. हालांकि, अलग-अलग वजहों से 28 ग्राम प्रधानों ने शपथ नहीं ली. जो शपथ ले चुकें हैं वो ऑनलाइन योगी से जुड़ेंगे. सभी को लिंक, आइडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है. कलेक्टरों को कहा गया है कि सभी प्रधानों के साथ एक सरकारी अधिकारी भी हो ताकि कोई दिक्कत न आय़े.
इसे भी पढ़ें : लखनऊ में शुरू हुई मेगा वैक्सीनेशन कैंप की तैयारी, महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को नि:शुल्क लाने-ले जाने चलाई जाएंगी बसें…
योगी के इस कार्यक्रम में दस प्रधानों से सवाल-जवाब का भी दौर चलेगा. दसों को जिलों के एनआइसी सेंटर में बुलाया गया है. बाकी अपने ग्राम पंचायत से ही ऑनलाइन जुड़ेंगे. इस दौरान पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह, राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी, अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और दूसरे अधिकारी हिस्सेदार होंगे.
Read more : China Refutes Biden’s COVID Origin Lab Probe