लखीमपुर खीरी. सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र पहुंचे. जहां उन्होंने शारदा नदी में ड्रेजिंग और चैनलाइजेशन कार्यों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री खुद बोट में सवार होकर शारदा नदी में ड्रेजिंग और चैनलाइजेशन कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद सीएम ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पहलगाम हमले की चर्चा की. उन्होंने कहा कि “हमारे समाज में आतंकवाद और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती. भारत सरकार का सुरक्षा, सेवा और सुशासन का मॉडल विकास पर आधारित है. यह गरीबों के कल्याण और सभी की सुरक्षा पर आधारित है. लेकिन अगर कोई सुरक्षा में सेंध लगाने की हिमाकत करता है तो जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत नया भारत उसे उसकी भाषा में ही जवाब देने के लिए तैयार है.

सीएम योगी ने कहा कि ये नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है. लेकिन अगर कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेगा भी नहीं. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने सुरक्षा, सेवा और सुशासन का एक नया मॉडल खड़ा किया है, जो विकास, गरीब कल्याण और सभी नागरिकों की सुरक्षा पर आधारित है. उन्होंने दोहराया कि अगर कोई देश की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करेगा, तो ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. नया भारत वही भाषा बोलने में सक्षम है जो उसके विरोधी समझते हैं.

इसे भी पढ़ें : ‘सुशासन सरकार’ में UP सेफ नहीं! पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, दिनदहाड़े उतारा मौत के घाट, फिर…

जिले को जल्द मिलेगा एयरपोर्ट

लखीमपुर खीरी में विकास की नई रफ्तार देने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जिले में जल्द ही एक एयरपोर्ट का निर्माण होगा. उन्होंने बताया कि दुधवा नेशनल पार्क जैसे पर्यटन स्थलों की संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए यहां एयरपोर्ट की जरूरत महसूस की गई है. एयरपोर्ट के लिए जमीन के निरीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. शारदा नदी पर बाढ़ से राहत देने के लिए ट्रेनिंग व चैनेलाइज का कार्य हो रहा है. जो की 22 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है. इस पर पलिया क्षेत्र के विधायक रोनी साहनी ने क्षेत्र की अन्य समस्याओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने सीएम योगी से मांग की बजाज चीनी मिल का भुगतान किसानों को नहीं मिल पा रहा है किसान परेशान हैं.