लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव के प्रति लोगों से संजीदगी बरतने की अपील करते हुये मंगलवार को कहा कि 4 मई को पहले चरण के चुनाव में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.

योगी ने यहां तेलीबाग ने एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण में लखनऊ समेत 37 जिलों में निकाय चुनाव के लिये वोट डाले जायेंगे. भाजपा के प्रति सभी बड़े नगरों में अपार जन समर्थन देखा है, इससे साफ है कि भाजपा को अपार सफलता मिलेगी. उन्होंने जनता से अपील की कि परसों सुबह से मतदान प्रारंभ हो जाएगा. ऐसे में आपको पहले मतदान फिर जलपान करना होगा. आप सभी भारी संख्या में मतदान करिए क्योंकि यह आपका केवल अधिकार ही नहीं है बल्कि आपका कर्तव्य भी है.

सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ में नाइट सफारी बनने जा रही है. एक तरफ जहां यहां की तोप ब्रह्मोस मिसाइल देश की सीमाओं पर भारत की सुरक्षा और दुश्मनों के पसीने छुड़ाएगी, वहीं दूसरी ओर आप नाइट सफारी में शेर का आनंद ले सकेंगे. यहां पर आप बंद गाड़ी में होंगे और शेर खुले में होगा. आपको देखने को मिलेगा कि जंगल में शेर कैसे रहता है.

सीएम ने कहा कि यह समय जाति और परिवारवाद के चक्कर में पड़ने का नहीं बल्कि जनता को बुनियादी सुविधा दिलाने वाला बोर्ड होना चाहिए. राज्य सरकार, केंद्र सरकार और स्थानीय निकाय की संस्थाओं में तारतम्यता हो तो कोई चीज नगरीय क्षेत्र में असंभव नहीं है. आज नगरी क्षेत्र स्मार्ट सिटी में तब्दील हो रहे हैं, ट्रैफिक की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो रही है.