गोरखपुर. गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कन्याओं के पांव पखारे और तकरीबन दो सौ से अधिक कन्याओं को भोज कराया. कन्याओं ने कहा ‘महाराज जी से मिलकर बहुत अच्छा लगता है’, योगी ने कन्या पूजन कर नारियों के सम्मान और सुरक्षा का भी संदेश दिया, नारी पूजन हमारी परम्परा है, महानवमी के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान के साथ कन्या पूजन कर इस परम्परा को नई ऊंचाइयां दीं, इसके साथ ही यह संदेश भी दिया, कि नारियों के सम्मान और सुरक्षा का यह क्रम उनकी सरकार में जारी रहेगा.’

बता दें कि नारियों के सम्मान में गोरक्षपीठ में कन्या पूजन की परम्परा रही है. गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परम्परा को पूरे मनोयोग से निभाया. इस दौरान कन्याओं और योगी के चेहरे के भाव देखने वाला था. आसन पर बैठे योगी के सामने एक बड़ा परात (पीतल की बड़ी थाली) रखा था, जिसमें देवी स्वरूपा 9 कन्याएं और बटुक भैरव बारी-बारी से खड़े हुए. योगी ने पूरे श्रद्धापूर्वक सभी बच्चियों के पांव पखारे, उनके माथे पर तिलक लगाया और बनारसी चुनरी ओढ़ाई. इसके साथ ही उन्होंने कन्याओं को दक्षिणा और वस्त्र भी भेंट किया.

इसे भी पढ़ें – अवैध खनन की शिकायत पर CM योगी ने दिए कार्रवाई के निर्देश, 4 अफसरों पर गिरी गाज

सीएम योगी हर साल नवरात्रि में 9 दिनों का व्रत रखते हैं, वो पिछले 3 दिनों से गोरखपुर में हैं और तब से परम्परानुसार मठ के पहली मंजिल पर पूजन-हवन और देवी की उपासना कर रहे हैं. सीएम का ये अनोखा कन्या प्रेम देख सभी भाव विभोर हो गए और सीएम ने जिस सरल भाव से कन्याओं के पांव पखारे, उनके पैरों को छुवा पांव पखारे व चुनरी उठा कर उन्हें भोजन कराया, ये अद्भत नजारा साल में एक बार देखने को मिलता है, जब सीएम कन्या पूजन में जाते है. सीएम के हाथों इतना स्नेह पाकर कन्याए भी खुश हो जाती है.