लखनऊ. योगी सरकार फसलों के नुकसान की भरपाई करेगी. बारिश को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने 24 घंटे में क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने अधिकारियों को मौके पर जाकर सर्वे करने को कहा है. साथ ही लापरवाही पर अफसरों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

Yogi-nath-sampradaya-sect

दरअसल, बुधवार देर रात से प्रदेश में खराब मौसम, तेज हवा और ओलावृष्टि से अन्नदाता किसान की फसलों को नुकसान हुआ है. जिसकी क्षतिपूर्ति के लिए सीएम ने सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं. उन्हाेंने सभी जिलाधिकारियों, एसडीएम और तहसीलदारों को मौके पर जाकर तत्काल सर्वे कराकर संबंधित विभाग को डिटेल उपलब्ध कराने के लिए आदेशित किया है. जिससे कि 24 घंटे में अन्नदाताओं के खाते में क्षतिपूर्ति की धनराशि को भेजा जा सके.

इसे भी पढ़ें : प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, रस्सी के सहारे बाहर निकाले गए मजदूर, छत से कूदते समय एक को सिर में आई चोट

9 अप्रैल की रात को अचानक मौसम खराब हो गया, जिसके बाद तेज आंधी, ओलावृष्टि के साथ कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी. इसे देखते हुए सीएम ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. सर्वे पूरा होने के बाद फसलों के नकुसान का मुआवजा बीमा कंपनियों के साथ राजस्व विभाग से भी दिया जाएगा.