लखनऊ. ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ (Uttar Pradesh Day) के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में शनिवार को सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश यूपीवासियों को पढ़कर सुनाया. उनके संदेश के लिए सीएम योगी ने पीएम का आभार जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है कि ‘प्रधानमंत्री जी, उत्तर प्रदेश दिवस के पावन अवसर पर आपके आत्मीय और प्रेरक संदेश के लिए प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से मैं हृदय से कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं. आपका संदेश उत्तर प्रदेश के प्रति आपके अटूट विश्वास और अपार स्नेह की अभिव्यक्ति है, जो हमें निरंतर प्रेरणा देता है.’
सीएम ने लिखा कि ‘आपके यशस्वी मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश आज सुशासन के मंत्र, गरीब कल्याण के संकल्प, अंत्योदय की नीति और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के लक्ष्य को लेकर नित नए संकल्पों के साथ प्रगति कर रहा है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की नीति के अनुरूप उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बनकर उभर रहा है. उत्तर प्रदेश वह पुण्य भूमि है जहां प्रभु श्री राम की मर्यादा, श्रीकृष्ण का कर्मयोग, गौतम बुद्ध की करुणा, संत तुलसीदास और संत कबीर का लोकधर्म और संत रैदास की सामाजिक चेतना एक साथ प्रवाहित होती हैं. हम यूपी के लोग गर्व करते हैं कि आप काशी से सांसद हैं.’
इसे भी पढ़ें : यूपी के लोगों से मुझे जो… उत्तर प्रदेश दिवस पर सीएम योगी ने पढ़ी प्रधानमंत्री की चिट्ठी, जानिए पीएम ने पत्र में यूपीवासियों के लिए क्या लिखा
योगी ने आगे लिखा कि ‘आज उत्तर प्रदेश की यह भूमि विकसित भारत के नेतृत्व का दायित्व पूरे आत्मविश्वास, प्रतिबद्धता और कर्तव्यबोध के साथ निभाने के लिए संकल्पित है. जब आप काशी से सांसद होने का उद्घोष करते हैं, तब पूरा उत्तर प्रदेश गौरवान्वित होता है. जिस उत्तर प्रदेश को कभी अव्यवस्था, असुरक्षा और पिछड़ेपन के प्रतीक के रूप में देखा जाता था, वही प्रदेश आज सुरक्षा, उद्यम, निवेश, नवाचार और रोजगार का विश्वसनीय केंद्र बन चुका है. यह परिवर्तन केवल नीतियों या परियोजनाओं तक सीमित नहीं है, यह करोड़ों नागरिकों के जीवन में लौटे सम्मान, सुरक्षा और आशा का जीवंत प्रमाण है.’
मुख्यमंत्री ने लिखा कि आपके स्नेह, विश्वास और सतत मार्गदर्शन से प्रेरित होकर उत्तर प्रदेश सरकार ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ के संकल्प को पूर्ण निष्ठा के साथ साकार करती रहेगी और विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपना समस्त सामर्थ्य अर्पित करेगी. एक बार पुनः आपके प्रेरक संदेश, मार्गदर्शन और उत्तर प्रदेश पर अटूट विश्वास के लिए मैं हृदय से कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं. हार्दिक आभार.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


