गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुरवासियों को एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. गीडा के कालेसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने हिस्सा लिया. सीएम ने 1040 करोड़ रुपये की 20 परियोजनाओं का शुभारंभ किया. उन्होंने एसडी इंटरनेशनल का भूमि पूजना किया.

सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की गति तीव्र है. गोरखपुर में आज उद्योगों को बढ़ावा मिल रहा है. कई उद्योग यहां स्थापित हो चुके हैं और कई हो रहे हैं. पूरी तस्वीर बदल चुकी है. उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास करने पड़ते हैं. जब प्रोडक्ट तैयार हो जाता है तो उसे बेचना भी एक कला होती है. प्रोडेक्ट कितना भी अच्छा है, अगर बाहरी आवरण ठीक नहीं है तो बहुत संघर्ष करना पड़ जाता है.

इसे भी पढ़ें – UP Board Exam आज से शुरू, पेपर लीक करने का प्रयास करने वाले जाएंगे जेल

सीएम योगी कार्यक्रम के दौरान हल्के मुड में नजर आए. उन्होंने गोरखपुर के सांसद व अभिनेता रवि किशन की एक बार फिर चुटकी ली. लोगों से पूछा कि क्या आप इनकी फिल्में देखते हैं? क्या देखना चाहेंगे? कितने लोग फ्री में देखना चाहेंगे? फिल्म में रवि किशन भी पूरी तरह तैयार होकर आते हैं. पूरी डेंटिंग पेंटिंग के साथ आते हैं. ऐसे ही जब पैकेजिंग कर उत्पाद को बाजार में लाया जाता है तो उसकी कीमत बढ़ जाती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक