लखनऊ. प्रदेश में बुधवार रात बारिश ने भारी तबाही मचाई है. आंधी-बारिश, ओलावृष्टि को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्परता से राहत बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें. जनहानि, पशुहानि होने पर राहत राशि वितरण करें. घायलों का समुचित उपचार कराया जाए.

इसके अलावा सीएम ने फसल नुकसान का आंकलन कर शासन को रिपोर्ट सौंपने और प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराने का निर्देश भी दिया है.

इसे भी पढ़ें : UP के 12 जिलों में तूफानी बारिश से तबाही, 19 लोगों की मौत

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार देर शाम बारिश हुई है. जिससे मौसम ठंडा हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो 23 मई यानी शुक्रवार से ये सिलसिला आगे बढ़ सकता है. यानी बारिश और उसके क्षेत्रफल में भी वृद्धि हो सकती है. वहीं आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बौछारें पड़ सकती हैं.

बारिश होने और तेज हवाएं चलने के आसार

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अम्बेडकरनगर, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ, मथुरा, आगरा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा और आंधी चल सकती है.