लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौजवानों के हित के लिए एक बड़ी घोषणा की है। इससे राज्य के लाखों नौजवानों को फायदा होगा।

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के नौजवानों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग देने की योजना के तहत एक सॉफ्टवेयर तैयार करवाया जा रहा है। इसे विशेषज्ञों की निगरानी में डेवलेप किया जा रहा है। सॉफ्टवेयर के जरिए प्रदेश के युवाओं को आईएएस और पीसीएस की कोचिंग कराई जाएगी। तैयारी के लिए उन्हें न तो अपने शहर से बाहर जाना पड़ेगा और न ही अधिक धन खर्च करना पड़ेगा। बता दें कि सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी को तैयार हो रहा ये सॉफ्टवेयर यूपी सरकार की एक अनोखी पहल के रूप में देखा जा रहा है।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आम तौर पर देखा जाता है कि आईएएस सहित अन्‍य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सक्षम छात्र कोचिंग के लिए दूसरे शहर चले जाते हैं, लेकिन गरीब छात्र कोचिंग की फीस देने में सक्षम नहीं होते। ऐसे में ये सॉफ्टवेयर घर बैठे युवाओं को कोचिंग की सुविधा देगा। जल्द ही इसे प्रदेश के युवाओं को समर्पित कर दिया जाएगा। जिससे राज्य के लाखों युवा लाभान्वित होंगे।