देहरादून. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को देहरादून पहुंचे. जहां उन्होंने जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती अपनी मां से मुलाकात की. यहां उन्होंने अपनी माता सावित्री देवी (80) का हालचाल जाना और उनसे काफी देर तक बात की.
सीएम योगी की सुरक्षा को लेकर देहरादून एयरपोर्ट से लेकर हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट तक पुलिस और सुरक्षा एजेंसी तैनात रही. उनके साथ पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक भी थे. बता दें कि सीएम योगी की मां सावित्री देवी को शनिवार को तबीयत बिगड़ने पर हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती किया गया था. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : ट्रेन पलटने का ‘नापाक प्लान’! रेल्वे ट्रैक पर फिर मिला साजिश का सिलेंडर, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक सीएम देहरादून से आज ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ विशेष बैठक होगी. बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी शामिल होंगे. मीटिंग में संभवत: यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन पर चर्चा हो सकती है.