नई दिल्ली . सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह से मुलाकात की है. योगी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की है. सीएम योगी ने राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की. लोकसभा चुनाव के दौरान BJP को सबसे बड़ा झटका यूपी में लगा है. इस बार के चुनाव में पार्टी यहां केवल 33 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है. इस चुनाव की हार के बाद BJP में चिंतन और मंथन जारी है.

अमित शाह से मुलाकात के बाद योगी ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा- केंद्रीय मंत्री अमित शाह से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बधाई दी. अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार!

केंद्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात के बाद सीएम ने लिखा कि नई दिल्ली में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बधाई दी. अपना अमूल्य समय प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार!

योगी और शाह की पहली मुलाकात

योगी आदित्यनाथ और अमित शाह के बीच इस चुनाव में हार के बाद यह पहली मुलाकात है. सूत्रों की मानें तो अब मंत्रिमंडल का गठन होने के बाद यूपी में BJP गहन मंथन और चिंतन करने में लग गई है. आने वाले दिनों में इसकी झलक पार्टी के फैसलों और आगे की रणनीति में नजर आ सकती है.

सूत्रों की मानें तो इस महीने के बाद राज्य के बाद सगंठन के स्तर पर कुछ बदलाव हो सकते हैं. यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कार्यकाल भी खत्म होने वाला है. राज्य का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा और क्या रणनीति होगी, अगले कुछ महीनों में स्पष्ट हो जाएगी.

रणनीति को दुरुष्त करेगी पार्टी

BJP अब इस चुनाव के बाद राज्य में अपने रणनीति को दुरुष्त करने की तैयारी में लगी हुई है. इस बार के बाद यूपी का अगला विधानसभा चुनाव काफी रोचक होने वाला है और सपा गठबंधन से बीजेपी को कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है. इसी वजह से अब BJP में काफी गहन मंथन जारी है.

शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए ही सीएम योगी दिल्ली आए थे. उन्होंने अमित शाह के अलावा केंद्रीय नितिन गड़करी से मुलाकात की है. इस मुलाकात को औपचारिक मुलाकात के तौर पर देखा जा रहा है.