एक प्रकरण की सुनवाई में सर्वोच्च न्यायालय ने एक टिप्पणी करते हुए कहा था घुसपैठियों के लिए लाल कालीन नहीं बिछाई जा सकती. इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें उन्होंने प्रदेश की सुरक्षा को लेकर जनता से भागीदारी की अपील की है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. सुरक्षा ही समृद्धि का आधार है.

योगी ने लिखा कि ‘मेरे सम्मानित प्रदेश वासियों, उत्तर प्रदेश की सुरक्षा, सामाजिक संतुलन और सुदृढ़ कानून-व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरुद्ध सख्त और निर्णायक कार्रवाई प्रारम्भ की गई है. मैं प्रदेश की जागरूक जनता से अपील करता हूं कि सतर्क रहे और घरेलू अथवा व्यावसायिक कार्यों में किसी भी व्यक्ति को नियोजित करने से पूर्व उसकी पहचान अवश्य सुनिश्चित करें. प्रदेश की सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है क्योंकि सुरक्षा ही समृद्धि का आधार है.’

इसे भी पढ़ें : गोवा नाइट क्लब अग्निकांड पर सीएम योगी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों के प्रति व्यक्त किया शोक

योगी ने कहा कि ‘मैं प्रदेश की जागरूक जनता से अपील करता हूं कि सतर्क रहे और घरेलू या व्यावसायिक कार्यों में किसी भी व्यक्ति को नियोजित करने से पूर्व उसकी पहचान अवश्य सुनिश्चित करें. प्रदेश की सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है क्योंकि सुरक्षा ही समृद्धि का आधार है.’